Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह ने दोबारा शुरू की शूटिंग, रोमांटिक ड्रामा फिल्म में पहली बार साथ आएंगे नजर

हमें फॉलो करें अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह ने दोबारा शुरू की शूटिंग, रोमांटिक ड्रामा फिल्म में पहली बार साथ आएंगे नजर
, गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (10:59 IST)
अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों अपनी अनटाइटल रोमांटिक ड्रामा-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद शूटिंग को रोकना पड़ा था।

 
करीब तीन महीने दोबारा शूटिंग शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इस फिल्म का अगला शेड्यूल यूरोप का है लेकिन मौजूदा हालात को देखकर ऐसा लग रहा है कि अभी वहां शूटिंग करना मुश्किल है। इसलिए अब निर्माताओं ने मुंबई में शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।
 
फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, फिल्म के निर्देशक काशवी, जॉन अब्राहम, भूषण जी और मेरी टीम दिन-रात स्टार्स की सुरक्षा और सहज महसूस कराने में लगे हुए हैं। हम राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।
 
उन्होंने कहा, यह पूरी कास्ट के साथ करीब 10 दिन का शूट है। इसके बाद केवल 4 दिन का शेड्यूल बचेगा, जिसे हम बारिश के बाद सितंबर के अंत में शूट करेंगे। हमने शुरुआत में फिल्म को 21 मार्च से अप्रैल में रिलीज करने का प्लान किया था। हालांकि लॉकडाउन के कारण प्लान पूरा नहीं हो सका।
 
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा, यह देखकर उत्साह बढ़ता है कि सभी क्रू मेंबर्स और स्टार्स काम में वापसी कर रहे हैं। सेट पर सुरक्षा के सभी इंतजामों का ध्यान रखा जाएगा। उम्मीद है कि सब कुछ प्लान के मुताबिक होगा।
 
अर्जुन, रकुल प्रीत के अलावा नीना गुप्ता, दिव्या सेठ और कंवलजीत सिंह जैसे सितारे भी इस शेड्यूल का हिस्सा हैं। निर्देशन के क्षेत्र में पहली बार कदम रखने वाली काशवी नायरइस फिल्म को निर्देशित कर रही हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत मामले में CBI जांच में पूरा सहयोग करेगी महाराष्ट्र सरकार : शरद पवार