बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है। साथ ही कोर्ट ने बिहार में दर्ज की गई एफआईआर को सही ठहराया है। इस फैसले के बाद से ही सुशांत के फैंस में खुशी की लहर है।
वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। अंकिता लोखंडे ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'न्याय ही सच्चाई है। सत्य की जीत.. न्याय की दिशा में पहला कदम।'
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के परिवारवालों का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर आया है। सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने ट्वीट करते हुए भगवान को शुक्रिया अदा किया और कहा कि ईश्वर ने उनकी प्रार्थनाओं का जवाब दिया।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उन्हें इंसाफ दिलाने में लगी हुईं कंगना रनौट ने भी खुशी जाहिर की है। कंगना रनौट की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इंसानियत की जीत हुई, सुशांत के लिए लड़ रहे हर एक वॉरियर को शुभकामनाएं।' सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की तारीफ करते हुए कंगना ने ताली बजाने के इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।
सोशल मीडिया पर सितारों के साथ ही साथ सुशांत के फैंस भी इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि जस्टिस रॉय ने फैसला सुनाते हुये कहा कि राजपूत की मृत्यु के संबंध में अगर कोई अन्य मामला दर्ज है तो उसकी जांच भी सीबीआई ही करेगी। कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत जांच कर रही है जो बहुत ही सीमित है। यह धारा अस्वभाविक मृत्यु और खुदकुशी के मामलों की प्रक्रिया से संबंधित है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सीबीआई की जांच विधिसम्मत है।