विक्की कौशल बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक हैं और कई धमाकेदार फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। वे जल्द ही यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित एक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। और अब इस फिल्म में उनके अपोजिट पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को साइन करने की खबरें आ रही है।
यशराज के साथ मानुषी छिल्लर की यह दूसरी फिल्म होगी। वे इसी बैनर के साथ 'पृथ्वीराज चौहान' भी कर रही हैं। खबरों के अनुसार विक्की और मानुषी की ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसका टाइटल अभी नहीं तय किया गया है। यह फिल्म भी यशराज के प्रोजेक्ट 50 का हिस्सा है।
मानुषी अपने डेब्यू को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अगर ये जोड़ी सामने आती है तो निश्चित ही एक तगड़ा धमाका करेगी और फैंस इन दोनों को साथ देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
विक्की कौशल इस फिल्म के अलावा तख्त को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वो काफी दमदार अभिनय करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को करण जौहर निर्देशित कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग काफी लंबे से समय चल रही है।