Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्जुन रामपाल की सीरीज 'लंदन फाइल्स' इस दिन वूट सलेक्ट पर होगी स्ट्रीम, निभाएंगे डिटेक्टिव का किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें अर्जुन रामपाल की सीरीज 'लंदन फाइल्स' इस दिन वूट सलेक्ट पर होगी स्ट्रीम, निभाएंगे डिटेक्टिव का किरदार
, गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (16:02 IST)
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल सस्पेंस से भरी सीरीज 'लंदन फाइल्स में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में अर्जुन एक डिटेक्टिव का किरदार निभाएंगे। सचिन पाठक द्वारा निर्देशित और जार पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 6 एपिसोड की थ्रिलर सीरीज 'लंदन फाइल्स' में अर्जुन रामपाल के अलावा पूरब कोहली, गोपाल दत्त, और सपना पब्बी अहम भूमिका में हैं।

 
यह सीरीज 21 अप्रैल को वूट सलेक्ट पर स्ट्रीम होगी। अर्जुन रामपाल ने कहा, लंदन फाइल्स मेरे द्वारा किए गए किसी भी प्रोजेक्ट से अलग है। मुझे यकीन है कि घरेलू प्लेटफॉर्म हो या अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म, मैंने इस तरह का कोई प्रोजेक्ट कभी नहीं देखा। इसमें ओम (मेरा किरदार) एक हाई-प्रोफाईल केस की छानबीन कर रहा है। इसमें हमारे दैनिक जीवन की अनेक समस्याएं सामने आती हैं। 
 
उन्होंने कहा, डिटेक्टिव ओम का किरदार अप्रत्याशित, त्रुटिपूर्ण और जटिल है। मैं स्वीकार करता हूं कि यह किरदार निभाने का मुझ पर व्यक्तिगत रूप से असर पड़ा है। मुझे यकीन है कि इसका स्क्रीनप्ले, एडिट, फोटोग्राफी, प्रदर्शन एवं कहानी, दर्शकों की दिलचस्पी बनाकर रखेंगे। यह सवाल भी उठाएगा और आपको रास्ता भी दिखाएगा। मेरी टीम ने जो हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है। 
 
अर्जुन ने कहा, वूट सलेक्ट को मंच पर लाकर बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि उन्हें इस शो का काफी अच्छा भविष्य दिखाई दे रहा है। जार पिक्चर्स इसे सहयोग कर रहे हैं। अब मैं इस सफर के सबसे महत्वपूर्ण पहलू, यानि दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखने के लिए उत्सुक हूं।
 
पूरब कोहली ने कहा, रॉक ऑन के बाद दोबारा सेट पर अर्जुन के साथ काम करके अच्छा लगा। इसमें अर्जुन सबसे अच्छा है। मेरा किरदार सीरीज़ में स्पेशल एपियरेंस में है। यह किरदार निभाना काफी दिलचस्प था क्योंकि यह मुझसे बिल्कुल अलग है। मैं मोहित और अजय के साथ दूसरी बार काम कर रहा हूं। अपने प्रोड्यूसर्स के साथ संबंध मजबूत करके बहुत अच्छा लग रहा है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केआरके ने साधा आलिया भट्ट के एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा पर निशाना, बोले- औकात पता चल गई ना...