बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा इंडस्ट्री के फेवरेट कपल में से एक हैं। दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग हमेशा छाई रहती हैं। आयुष अपनी पत्नी अर्पिता और दोनों बच्चों संग एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं।
हाल ही में फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग के लिए सलमान खान की बहन के घर पहुंचीं। अर्पिता का घर देखकर फराह खान दंग रह गईं। फराह घर को देखकर कहती हैं कि यह इतना बड़ा है कि बच्चे लॉबी में क्रिकेट खेल सकते हैं। फराह अर्पिता के किचन को भी दिखाती हैं, जहां 4 एसी और 3 बड़े फ्रिज लगे हुए थे।
फराह खान अपने व्लॉग में आयुष-अर्पिता से पूछती हैं कि तुम्हारे घर खाना कौन बनाता है? इस पर आयुष शर्मा खुलासा करते हैं कि उन्होंने अपने कुक को नौकरी से निकाल दिया है। इसकी वजह भी आयुष बताते हैं।
आयुष शर्मा कहते हैं, मैंने अपने कुक से पूछा कि आपकी सैलरी कितनी है? जब उसने मुझे बताया तो मुझे सच में हार्ट अटैक आ गया। फिर मैंने सोचा कि जितनी सैलरी उसे दे रहा हूं। उससे कम खर्च में तो मैं हर दिन बाहर से खाना मंगवा सकता हूं। इसलिए उन्होंने कुक को निकाल दिया।
वहीं अर्पिता ने कहा, मुझे आज भी मां सलमा की रसोई से हर दिन घर का बना खाना मिलता है। ऐसा इसिलए की आयुष को भारतीय व्यंजन पसंद है। आयुष शर्मा ने खुलासा किया कि वह जब भी वेकेशन पर जाते हैं तो अपने साथ प्राइवेट शेफ लेकर जाते हैं, क्योंकि वह इंडियन फूड खाए बिना ज्यादा समय तक नहीं रह सकते।