बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका बीते दिन खारिज हो चुकी है। आर्यन खान को एनसीबी दफ्तर से आर्थर रोड़ जेल शिफ्ट कर दिया गया है। आर्यन का आज जेल में पहला दिन था और यहां उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी गई।
बताया जा रहा है कि आर्यन को अन्य कैदियों की तरह सुबह 6 बजे जगा दिया गया। 7 बजे उन्हें नाश्ता दिया गया, जिसमें शीरा और पोहा ही दिया जाता है। आर्यन को अन्य कैदियों की तरह दोपहर और रात को खाने में रोटी, सब्जी और दाल चावल मिलेगा।
आर्यन खान को जेल का बना खाना नहीं खाना तो वह कैंटीन से ले सकते हैं। इसके लिए वह मनी ऑर्डर के जरिए परिवार से पैसे मंगा सकते हैं। कैंटीन से खाना खाने के बाद आरोपी अंदर घूम टहल सकते हैं लेकिन अभी आर्यन खान को इसकी अनुमति तब तक नहीं मिलेगी जब तक उनका क्वारंटीन पीरियड खत्म नहीं हो जाता।
आर्यन और अरबाज दोनों नई जेल की पहली मंजिल पर बैरक नंबर 1 में रखा गया है। जेल की नई गाइडलाइंस के मुताबिक नए आरोपियों को 3 से 5 दिन के लिए क्वारंटीन सेल में रखा जाएगा। अभी के लिए किसी को भी यूनिफॉर्म नहीं दी गई है।
बता दें कि आर्यन खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। आर्यन के वकील अब सेशंन कोर्ट में उनकी जमानत की याचिका दाखिल करेंगे।
मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की टीम ने छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। एनसीबी ने आर्यन खान के साथ 7 और लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की थी।