Ask SRK Session: शाहरुख खान जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आनेवाले हैं। शाहरुख ने इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। हाल ही में किंग खान ने फैंस के लिए ऑस्क एसआरके सेशन रखा। इस सेशन में शाहरुख ने फैंस के कई सवालों के मजेदार जवाब दिए।
सवाल - फिल्म का नाम डंकी रखने की क्या वजह है बता सकते हैं?
जवाब - डंकी सीमाओं के पार अवैध यात्रा का वर्णन करने का एक तरीका है। इसका उच्चारण डंकी होता है। इसका उच्चारण फंकी...हंकी...या हां मंकी जैसा होता है!!!
सवाल - सर डंकी किसके साथ देखूं?
जवाब - सारे मोहल्ले और शहर के साथ।
सवाल - सर वीजा कब तक लगेगा? नहीं लगा तो वीजा कंपनी है मेरी लगवा दुंगा।
जवाब - भाई पैसा नहीं है वरना आ जाता।
सवाल - आप डंकी या आर्चीज, किसके लिए अधिक उत्साहित हैं?
जवाब - सुहाना को डंकी से प्यार है और मुझे आर्चीज़ से। मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच सब कुछ सुलझ गया है।
सवाल - इस बार राजकुमार हिरानी सर ने आपकों अप्रोच किया है या फिर आपने हिरानी सर को?
जवाब - मैंने राजकुमार हिरानी के घर के आगे टेंट लगा लिया था। वहीं कहानी भी सुनी और वहीं साइन भी कर ली। एडिटिंग भी वहीं चल रही है।
सवाल - अमेजिंग सॉन्ग लुट पुट गया। अब अगला गाना भी दिखा दो कल ही।
जवाब - नहीं बिल्कुल नहीं। कल मैं छुट्टी पर हूं। अगला डंकी ड्रॉप बाद में। इंतजार करों।
सवाल - सर डंकी के लिए फ्रंट सीट बुक करूं या कॉर्नर सीट?
जवाब - भाई मेरा तो मानना है हाउसफुल जाएगी। घर से ही सोफा लेके आ जाना सीट तो नहीं मिलेगी।
सवाल - वह कौन सा समय था जब शाहरुख सबसे ज्यादा चिंतित महसूस कर रहे थे और आपने अपनी घबराहट से कैसे निपटा?
जवाब - मैं नर्वस और शांत रहकर अपनी नसों से निपटता हूं। मैं थोड़ा लिखता हूं और बच्चों के साथ समय बिताता हूं।
सवाल - थिएटर में जाने के लिए कोई डंकी वे (बिना टिकट) है क्या?
जवाब - जब मैं छोटा था तो मैं प्रोजेक्शनिस्ट को डांटता था और फिल्में देखना चाहता था। इसे आज़माएं...शायद यह काम कर जाए। लेकिन किसी को यह मत बताना कि मैंने तुम्हें यह बताया है। यह हमारा रहस्य है।
Edited By : Ankit Piplodiya