Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच मतभेद हुआ खत्म, एक्टर के बर्थडे पर फिल्ममेकर ने किया बड़ा ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kartik Aaryan Birthday

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 22 नवंबर 2023 (17:13 IST)
Aaryan New Movie: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के बर्थडे पर फैंस को गिफ्ट मिला है। इस खास दिन पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने कार्तिक आर्यन के साथ नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इसी के साथ ही कार्तिक और करण का फाइनली पैचअप भी हो गया है। इस फिल्म को करण जौहर एकता कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
 
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, लाइट्स, कैमरा और...सरप्राइज! हम एक नई कहानी की घोषणा करने के लिए एक्साइटेड हैं, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस और बालाजी टेलीफिल्म्स का साथ मिल गया है। कार्तिक आर्यन स्टारर और संदीप मोदी की निर्देशन में बन रही इस फिल्म का अभी टाइटल तय नहीं किया गया है। फिल्म 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।
 
इसके अलावा करण ने कार्तिक को जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा, कार्तिक आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं...मैं चाहता हूं हमारा कोलेब्रेशन मजबूत होता जाए और हम बड़े पर्दे पर जादू बिखेरते रहें।
 
कार्तिक आर्यन ने भी इस फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा, हमारे गौरवशाली भारतीय इतिहास का शौर्य और बलिदान से भरा कभी न भूलने वाला चैप्टर अब मेरे जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है। ये सब्जेक्ट मेरे दिल के करीब है... बेहद प्रतिभाशाली संदीप और पावरहाउस करण जौहर और एकता कपूर के साथ एक नया सफर शुरू करने पर एक्साइटेड हूं और बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं।
 
धर्मा प्रोडक्शंस और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फिल्म तो हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शोभा कपूर, एकता आर कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
 
बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन और कार्तिक आर्यन के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इस वजह से कार्तिक को 'दोस्ताना 2' से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। कार्तिक पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगा था। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर भी करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, चल रही तैयारी!