Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेंगू की चपेट में आईं भूमि पेडनेकर, अस्पताल में भर्ती

Advertiesment
हमें फॉलो करें डेंगू की चपेट में आईं भूमि पेडनेकर, अस्पताल में भर्ती

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 22 नवंबर 2023 (14:27 IST)
Bhumi Pednekar gets dengue: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से एक अलग पहचान बनाई है। दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस है। भूमि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपने बारे में अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि वह डेंगू की चपेट में आ गई हैं। 
 
भूमि पेडनेकर ने अस्पताल के बेड से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने बताया कि उन्हें डेंगू हो गया है और वह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भती हैं। भूमि ने फैंस से अपील की कि वो बढ़ते प्रदूषण के बीच अपनी सेहत का ध्यान रखें।
 
भूमि पेडनेकर ने लिखा, एक डेंगू के मच्छर ने मुझे 8 दिन का तगड़ा टॉर्चर दे दिया। लेकिन आज मुझे अच्छा महसूस हुआ और मैंने एक सेल्फी क्लिक की। दोस्तों, प्लीज ध्यान रखा क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, इस वक्त मॉस्किटो रेपेलेंट बहुत जरूरी हैं। अपनी इम्यूनिटी हाई रखें। हाई पॉल्यूशन लेवल आपकी इम्यूनिटी को खराब करता है। मैं कई ऐसे लोगों को जानती हूं जिन्हें हाल ही में डेंगू हुअ है। एक बार फिर से एक ना दिखने वाले वायरस ने हालत खराब कर दी।
 
भूमि पेडेनकर ने लिखा, अपने डॉक्टर्स, मां, बहन और नर्सिंग व क्लीनिंग स्टाफ को थैंक्स कहना चाहूंगी, जिन्होंने मेरी बहुत अच्छे से केयर की। 
 
भूमि पेडनेकर की इस पोस्ट पर कमेंट करके फैंस और सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। नेहा धूपिया ने लिखा, 'भूमि जल्द ठीक हो जाएं।' अमृता खानविलकर ने लिखा, 'गेट वेल सुन।' 
 
भूमि पेडनेकर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'द लेडी किलर' में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। अब वह 'मेरी पत्नी' के रीमेक और 'भक्षक' में नजर आएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साउथ स्टार सूर्या की 'कंगुवा' रचेगी इतिहास, 38 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म