Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अथिया शेट्टी भी हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें अथिया शेट्टी भी हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार
, मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (17:13 IST)
आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बॉडी शेमिंग के शिकार होते हैं या यूं कहना चाहिए कि ज्यादा होते हैं। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को ही लीजिए। उन्हें भी एक समय पर बॉडी शेमिंग झेलना पड़ी थी जिसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है। 
 
केवल मोटे लोगों को ही वजन को लेकर बातें नहीं सुनना पड़ती है बल्कि जिनका वजन बहुत कम होता है उसे भी लोग की बातें सुनना पड़ती है। अथिया ने कहा कि जब वे छोटी थीं तो पतली थीं और इस वजह से उन पर कमेंट्स किए जाते थे। अथिया का कहना है कि वजन को लेकर बातें बनाना अच्छी बात नहीं है क्योंकि इससे सामने वाले का आत्मविश्वास टूट सकता है। 
 
सुनील शेट्टी की बेटी ने बॉलीवुड में 'हीरो' फिल्म से शुरुआत की थी, जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। इसके बाद वे मुबारकां, नवाबजादे और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। हाल ही में अथिया के भाई अहान शेट्टी ने 'तड़प' फिल्म के जरिये अपनी शुरुआत की है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौरी शायरी : तेरी अदाओ पे मैं वारी वारी