Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अविका गौर की फिल्म '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने ओटीटी पर दी दस्तक, जानिए कहां देख सकेंगे दर्शक

Advertiesment
हमें फॉलो करें अविका गौर की फिल्म '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने ओटीटी पर दी दस्तक, जानिए कहां देख सकेंगे दर्शक

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (15:50 IST)
1920 horrors of the heart ott release: कृष्‍णा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्‍म '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट' को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स ‍मिला था। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 17.35 करोड़ का कलेक्शन किया था।
 
वहीं अब '1920 : हॉरर्स औफ द डार्ट' ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। यह फिल्म डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रही है। इस फिल्‍म में अविका गौड़ के अलावा बरखा बिष्‍ट, राहुल देव, केतकी कुलकर्णी, दानिश पंडोर, रूपम भाग, अमित बहल आदि भी महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।
 
कृष्‍णा भट्ट ने कहा, 1920 फ्रैंचाइज़ प्रशंसकों की चहेती पहली हॉरर फिल्‍म फ्रैंचाइज़ रही है और इसके नए संस्‍करण 1920- हॉरर्स ऑफ द हार्ट के साथ हमने स्‍तर को उंचा करने की कोशिश की है। अपेक्षाओं पर खरा उतरना एक बड़ी जिम्‍मेदारी जैसा लगा, लेकिन हमारे पास बेहतरीन कलाकार और तकनीशियन थे, जिन्‍होंने हमारे लिये काम को आसान बना दिया। 
 
उन्होंने कहा, अविका गौड़ को टेलीविजन पर काफी पसंद किया गया है और इस फिल्‍म के साथ हमने उन्‍हें बिलकुल अलग अवतार में दिखाने की कोशिश की है। अब चूंकि यह फिल्‍म डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रही है, तो ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शक इसे देख सकेंगे।
 
अविका गौर ने कहा, मेघना की भूमिका निभाना किसी अनजान जगह गोता लगाने जैसा था और इस भूमिका ने मेरा दायरा बढ़ाया है। मुझे हॉरर का जोनर पसंद है और बीते सालों में इसने काफी विकास किया है। मुझे 1920 फ्रैंचाइज़ की फैन फॉलोइंग का पता था और उसके साथ मिलने वाला प्रेशर भी मैंने महसूस किया, लेकिन मैं चुनौती को संभालने के लिए तैयार थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुलज़ार के 10 सदाबहार गीत : गानों के माध्यम से भावनाओं को दर्शाने वाले उस्ताद