Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अवनीत कौर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ज्वेलरी ब्रांड ने शेयर‍ किया लंबा-चौड़ा पोस्ट

हमें फॉलो करें अवनीत कौर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ज्वेलरी ब्रांड ने शेयर‍ किया लंबा-चौड़ा पोस्ट

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 7 अगस्त 2024 (17:23 IST)
Avneet Kaur accused of fraud : अवनीत कौर ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि वह फिल्मों से ज्यादा अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अवनीत इस बार एक अलग वजह से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस पर एक ज्वेलरी ब्रांड ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। 
 
अवनीत कौर पर आरोप है कि उन्होंने ब्रांड की ज्वेलरी पहनने के बावजूद सोशल मीडिया पोस्ट में उसे टैग नहीं किया। ज्वेलरी ब्रांड 'रंग' ने सोशल मीडिया पर सबूत के साथ कुछ पोस्ट शेयर किए हैं और एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने अवनीत और उनकी टीम के साथ की गई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
पोस्ट में ज्वेलरी ब्रांड ने पोस्ट किया, एक्ट्रेस और इंफ्लूएंसर अवनीत कौर ने अपनी हालिया यूरोप यात्रा के लिए हमारे  ब्रांड रंग से ज्वेलरी खरीदे। हमारी उनकी स्टाइलिस्ट से बातचीत हुई थी। हमारे पीसेस पहनने के बदले में अवनीत अपने सोशल मीडिया पोस्ट में RANG को टैग करने के लिए सहमत हो गईं। 
 
29 जून, 2024 को, हमने उन्हें डबल फ्लोरल इयररिंग्स, ट्विस्टेड लूप हैंडकफ ब्रेसलेट और लीफ मोटिफ इयररिंग्स सहित 9 पीस एक्ट्रेस को भेजे। ये भरोसा करके कि वह अपनी कमिटमेंट पूरी करेंगी। अपने महीने भर के यूरोप वेकेशन में अवनीत ने हमारी ज्वेलरी को करीब 7 बार पहना, लेकिन उन्होंने सिर्फ लग्जरी ब्रांड्स को ही अपने पोस्ट में मेंशन किया। 
 
webdunia
उन्होंने लिखा, जब अवनीत ने अपनी पहली पोस्ट में हमारे ब्रांड को टैग नहीं किया, तो हमने उनके स्टाइलिस्ट से संपर्क किया। स्टाइलिस्ट ने कहा कि उन्होंने अवनीत से बात की, जो एक अलग पोस्ट में एक और ड्रेस के साथ हमारे ब्रांड को श्रेय देने के लिए सहमत हुईं। हालांकि, जब अवनीत ने दोबारा पोस्ट किया तो भी उन्होंने क्रेडिट नहीं दिया। 
 
उन्होंने लिखा, हमने स्टाइलिस्ट को एक बार फिर मैसेज करके पूछा कि अवनीत ने हमारे ब्रांड को श्रेय क्यों नहीं दिया। अवनीत ने स्टाइलिस्ट को जवाब देते हुए कहा, 'अरे मैं उन्हें भुगतान कर दूंगी, यह कितना है।' हमने यह समझाते हुए जवाब दिया कि यह पैसे के बारे में नहीं था, बल्कि जो तय किया गया था उस पर कायम रहने के बारे में था और हमने अवनीत के लिए ज्वेलरी क्यों मंगवाई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज का मजेदार हास्य जोक : नाग-नागिन और ब्वॉयफ्रेंड