Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ा नाम करेंगे में सुरभि का किरदार निभाने के लिए आयशा कादुस्कर को निजी अनुभवों से मिली प्रेरणा, इंदौर से है खास नाता

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ा नाम करेंगे में सुरभि का किरदार निभाने के लिए आयशा कादुस्कर को निजी अनुभवों से मिली प्रेरणा, इंदौर से है खास नाता

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (14:25 IST)
राजश्री प्रोडक्शंस के बहुप्रतीक्षित ओटीटी डेब्यू 'बड़ा नाम करेंगे' का प्रीमियर जल्द होने वाला है। इस शो में दर्शकों को प्यार, हंसी-मजाक और खूबसूरत यादों से भरी एक खास दुनिया देखने को मिलेगी। इस सफर में उनका साथ देने आ रही हैं आयशा कादुस्कर, जो सुरभि गुप्ता का किरदार निभा रही हैं। 
 
यह किरदार आयशा के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें उनके व्‍यक्तिगत अनुभवों और निजी जुड़ाव की झलक भी देखने को मिलेगी। आयशा का दिल तो मुंबई में बसता है, लेकिन उनकी रूह इंदौर में रमी हुई हैं, जहां उन्‍होंने अपने परिवार के साथ अपना बचपन और छुट्टियां बिताई हैं। 
अपनी जड़ों से इसी जुड़ाव की बदौलत आयशा को उज्जैन की एक युवा महिला सुरभि के किरदार को साकार करने में मदद मिली है जोकि प्रामाणिक होने के साथ ही भावनात्मक रूप से समृद्ध है। आयशा ने बताया कि इंदौर से अपने जुड़ाव पर उन्हें बहुत गर्व है। 
 
उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता भी इंदौर से ही हैं और सच तो यह है कि मेरा ज्‍यादातर परिवार अब भी वहीं रहता है। बचपन में छुट्टियों के दौरान मेरा अक्‍सर वहां आना-जाना होता था। मैं अपने दादा-दादी और रिश्‍तेदारों के साथ वक्‍त बिताती थी। हर बार लोगों का प्‍यार और स्‍नेह मिलता था और वह सब मुझे आज भी याद है। 
 
webdunia
आयशा ने कहा, जब मुझे सुरभि का किरदार मिला, तब मैं जानती थी कि अपनी भूमिका में मुझे वही प्रामाणिकता लानी है। यह भूमिका निभाने से मेरे बचपन का दौर लौट आया- इंदौर की गलियों से लेकर उज्‍जैन की संस्‍कृति तक, मुझे सब-कुछ अपना-सा और असली लगा। ऐसा महसूस हुआ जैसे मेरी ज़िंदगी ने एक दौर पूरा कर लिया हो।
 
‘बड़ा नाम करेंगे’ का प्रीमियर सोनी लिव पर 7 फरवरी को होगा और इसमें आयशा की अदाकारी यकीनन दिलों को जीतने वाली है। उनके साथ ऋतिक घनशानी, कंवलजीत सिंह, अल्‍का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेन्‍द्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेश बाबानी जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जुनैद खान-खुशी कपूर की फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, इस दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका