Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म 'बाला' में नजर आएगी आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की हिट जोड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म 'बाला' में नजर आएगी आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की हिट जोड़ी
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही एक बार फिर से भूमि पेडनेकर के साथ काम करते नाज आएंगे। उनकी पहली दो फिल्में 'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही थीं। सशक्त विषयों वाली इन फ़िल्मों में उनके तालमेल और अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा और वे पर्दे की एक ऐसी जोड़ी बन गई जिसपर सबकी नजर रहती है।


अब आयुष्मान और भूमि की जोड़ी स्त्री के निर्देशक अमर कौशिक की अगली फिल्म 'बाला' में काम करती नजर आएंगी। ये दोनों कलाकार, जो पर्दे के अलावा भी बहुत अच्छे दोस्त हैं, साथ मिलकर अपने अगले सफर की शुरुआत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
webdunia
आयुष्मान खुराना ने कहा, 'हमारी सोच मिलने के कारण भूमि और मेरे बीच एक अच्छा तालमेल है और मुझे खुशी है कि दर्शकों ने हमें अपनी पिछली बड़ी हिट रही दो फिल्मों में भी बहुत पसंद किया है। एक हिट जोड़ी होने के नाते अच्छी अदाकारी दिखाने का दबाव वाकई बढ़ जाता है और मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि अपनी यूनिवर्सल थीम के कारण इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी दुनिया के दर्शकों के साथ जुड़ जाएगी।

आयुष्मान ने कहा कि भूमि एक बेहद टैलेंटेड अभिनेत्री हैं और उनके साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है। हमने पहले ही लोगों को देखने के लिए कुछ नया और अनोखा दिया है और अपनी कहानी की वजह से बाला भी कहीं अलग नहीं होगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारी तीसरी फिल्म में हमें बहुत प्यार देंगे।
 
webdunia
वही भूमि ने कहा, 'आयुष्मान और मुझे ऐसी फिल्में बहुत अच्छी लगती हैं जो असल जिंदगी का हिस्सा होती हैं और मैं तीसरी बार उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं। हमें अपनी पिछली दो फिल्मों में बहुत पसंद किया गया है और इससे मुझे बहुत सारा भरोसा मिलता है कि बाला के साथ हम फिर से लोगों को देखने के लिए एक और मजेदार फिल्म देंगे। 
 
भूमि ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि दर्शक यह उम्मीद करते है कि हमारी जोड़ी लीक से हटके, अनोखी फिल्में करें और बाला के साथ इसी बात को पूरा करने का यह एक बहुत बड़ा मौका है, जो एक ऐसी फ़िल्म है जो एक बार फिर से सामाजिक परंपराओं को एक मज़ेदार हंसाने वाले तरीके से पेश करती है। आयुष्मान एक जबरदस्त एक्टर हैं और वे हमेशा मुझे सबसे अच्छा अभिनय करने पर मजबूर कर देते हैं। इसलिए, मैं इस फिल्म को शुरू करने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैंक : फिल्म समीक्षा