Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लगा झटका, इन देशों में बैन हुई फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लगा झटका, इन देशों में बैन हुई फिल्म
, शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (13:06 IST)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की मच-अवेटेड फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर जनता में काफी उत्साह बना हुआ है। आयुष्मान की ये फिल्म गे लव स्टोरी पर है, जिसमें उन्होंने होमोसेक्सुअल लड़के का किरदार निभाया है। ऐसे में फिल्म को विदेशी मुल्कों में बैन कर दिया गया है।

 
खबरों के अनुसार आयुष्मान खुराना की फिल्म रिलीज होने से पहले ही दुबई और मिडिल ईस्ट जैसे देशों में बैन कर दी गई है। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'की कहानी गे लव स्टोरी पर आधारित है। फिल्म के इस विषय के चलते इसे झटका लगा है। 
खबरों की माने तो फिल्म दुबई और मिडिल ईस्ट में रिलीज हो इसलिए मेकर्स ने किसिंग सीन को एडिट करने का विकल्प सामने रखा था। लेकिन उन्होंने ने ये साफ कह दिया कि किसिंग सीन से दिक्कत नहीं हैं बल्कि फिल्म के विषय से दिक्कत है। 
 
webdunia
मध्य पूर्व एशिया के देशों में हिन्दी फिल्मों के दर्शकों की भरमार है। वहां रिलीज होने वाली हिन्दी फिल्मों को अच्छा कलेक्शन मिलता है लेकिन समलैंगिक रिश्तों पर बनी फिल्में वहां अक्सर बैन हो जाती हैं। इसके चलते शुभ मंगल ज्यादा सावधान को किसी भी हाल में वहां रिलीज नहीं किया जा सकता है। 
 
फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना के अलावा अहम किरदार में जीतेंद्र कुमार गजराज राव, नीना गुप्ता, मानवी गागरू, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवार, मनुऋषि चड्ढा और नीरज सिंह है। इस फिल्म का निर्देशन हितेश केवल्या ने किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरोगेसी के जरिए दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी, घर आई नन्ही परी