Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' का नया टीजर रिलीज, इस दिन अपनी पहली झलक दिखाएंगी पूजा

हमें फॉलो करें आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' का नया टीजर रिलीज, इस दिन अपनी पहली झलक दिखाएंगी पूजा

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (12:58 IST)
ayushmann khurrana dream girl 2 teaser: साल 2019 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचाकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। वहीं अब मेकर्स 'ड्रीम गर्ल 2' लेकर आ रहे हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कररहे हैं। हालांकि मेकर्स कई बार 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट पोस्टपोन कर चुके हैं।
 
वहीं अब मेकर्स ने 'ड्रीम गर्ल 2' का नया टीजर शेयर किया है। इस टीजर में भी अपकमिंग फिल्मों के कैरेक्टर्स संग पूजा (आयुष्मान) के फोन पर बात करके के ट्रेंड को फॉलो किया गया है। इस बार पूजा रॉकी यानी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के रॉकी यानी रणवीर सिंह संग बात करती दिख रही हैं। 
 
टीजर में पूजा रॉकी संग फोन पर बात करती नजर आ रही हैं। रॉकी पूजा की लाल साड़ी की तारीफ करते हुए कहते हैं, क्या जहर लग रही हो मेरी रानी, जानेमन। इस पर कहती हैं, मेरे पास एक ही है मैं नहीं दूंगी। रॉकी कहता है साड़ी नहीं चाहिए याद बस तुम चाहिए। चार साल के बाद आ रही हो वर्ल्ड कप हो क्या। 
 
इस पर पूजा हंसते हुए कहती हैं वर्ल्ड कप का तो पता नहीं लेकिन मैं ट्रॉफी जरूर हूं। इस पर रॉकी कहता है कब आ रही हो। पूजा कहती हैं, आज पूजा करती है ये ऐलान पूजा एक त्योहार है, 25 को इस बार है। देखना मेरा पहा लुक ऑन 25 जुलाई।
'ड्रीम गर्ल 2' एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित हैं। ये फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, मंजोत सिंह, असरानी, परेश रावल, सीमा पाहवा नजर आएंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर की घटना पर प्रियंका चोपड़ा का फूटा गुस्सा, बोलीं- हम सबके लिए बेहद शर्मनाक...