Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'दम लगा के हईशा' को 7 साल पूरे, आयुष्मान खुराना ने शेयर किया फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dum Laga Ke Haisha
, सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (15:13 IST)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दम लगा के हईशा' को रिलीज हुए हाल ही में 7 साल पूरे हुए है। यह भूमि पेडनेकर की डेब्यू फिल्म थी। एक मोटी लड़की के किरदार में भूमि ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

 
फिल्म के 7 साल पूरे होने पर आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके खुशी जताई और फिल्म को अपने लिए स्पेशल बताया। आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक सीन शेयर किया और शूटिंग के दौरान का एक मजेदार किस्सा बताया। 
 
आयुष्मान ने लिखा, यह सीन मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। मैंने इस फिल्म के लिए अपनी आवाज कमजोर कर दी थी और इस वॉयस ओवर को देते समय मैंने अपने प्री बोर्ड के लिए मैथ्स के एग्जाम के दौरान अपनी स्थिति के बारे में सोचा था क्योंकि मैं हमेशा नंबरों के साथ खराब था।
 
आयुष्मान ने लिखा, 2015 में मुझे नहीं पता था कि ओपनिंग नंबर और वर्ड ऑफ माउथ इफेक्ट कितने महत्वपूर्ण होते हैं। इस सीन से ठीक पहले मैं क्रू मेंबर्स के साथ लोकेशन पर क्रिकेट खेल रहा था। ऋषिकेश के स्कूल के पीछे की झाड़ियों में गेंद गुम गई थी और मैं अपना फाइनल टच अप भी नही करवा सका था क्योंकि मेरे बाल और मेकअप वाले दोनों बंदे गेंद की तलाश में बिजी थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुले आसमान के नीचे खड़े होकर धर्मेंद्र ने गाया रोमांटिक गाना, वीडियो वायरल