Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

18 साल की उम्र में दीपिका पादुकोण को मिली थी यह खराब सलाह, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे हैरानी होती हैं कि...

Advertiesment
हमें फॉलो करें 18 साल की उम्र में दीपिका पादुकोण को मिली थी यह खराब सलाह, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे हैरानी होती हैं कि...
, सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (12:48 IST)
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे टेलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। दीपिका ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। आज वह इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्म 'गहराइयां' में नजर आई थीं।

 
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें जिंदगी में सबसी अच्छी और सबसे खराब सलाह क्या मिली है। दीपिका पादुकोण ने बताया कि उन्हें 18 साल की उम्र में ब्रेस्ट इम्प्लांट की सलाह मिल चुकी है।
 
दीपिका ने उन्हें मिली सबसे बेस्ट सलाह के बारे में बताया कि मुझे शाहरुख खान से सबसे अच्छी सलाह मिली थी कि हमेशा उन लोगों के साथ काम करें जिन्हें आप जानते हैं और आप उनके साथ एक अच्छा समय बिताना चाहते हैं क्योंकि जब आप एक फिल्म बनाकर रहे होते हैं तो लाइफ एन्जॉय करते हो, यादें बनाते हो और एक एक्सपीरियंस लेते हो।
 
सबसे खराब सलाह के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मुझे जो सबसे खराब सलाह मिली थी वो थी ब्रेस्ट इम्प्लांट करने की। मैं उस समय 18 साल की थी। मुझे अक्सर हैरानी होती हैं कि मेरे पास इसे गंभीरता से न लेने की समझदारी कैसे थी।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार फिल्म 'गहराइयां' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में दिखेंगी। इसके अलावा दीपिका रितिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में भी नजर आएंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौट की 'धाकड़' की नई रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में धमाका करेगी फिल्म