Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिट इंडिया आइकन बने आयुष्मान खुराना, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया सम्मानित

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिट इंडिया आइकन बने आयुष्मान खुराना, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया सम्मानित

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 17 मार्च 2025 (12:43 IST)
युवा आइकन आयुष्मान खुराना को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आधिकारिक ‘फिट इंडिया आइकन’ के रूप में नामित किया है। अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बन गए हैं, जिसका उद्देश्य भारत में फिटनेस को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाना और शारीरिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए लोगों को प्रेरित करना है।  
 
आयुष्मान खुराना को दिल्ली में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के उद्घाटन समारोह में औपचारिक रूप से 'फिट आइकन' घोषित किया गया, जहां उन्हें केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।  
 
अपने दमदार किरदारों और युवाओं के बीच गहरी पकड़ के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने संकल्प लिया कि वे देश के लाखों लोगों को फिटनेस अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उनका उद्देश्य है कि हर वर्ग के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें।  
 
webdunia
आयुष्मान खुराना ने कहा, जब आपकी सेहत अच्छी होती है, तो जीवन की सभी चुनौतियाँ चाहे वह व्यक्तिगत हों या पेशेवर संभव लगती हैं। लेकिन जब स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो वही सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। अच्छी सेहत हमें कुछ भी करने के लिए सक्षम बनाती है। एक स्वस्थ व्यक्ति आत्मविश्वासी और मजबूत होता है, चाहे दुनिया कितनी भी अनिश्चित क्यों न लगे। स्वास्थ्य ही सब कुछ है। एक स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र होता है। 
 
उन्होंने कहा, जब हम स्वस्थ होते हैं, तो हम अधिक उत्पादक होते हैं, अधिक समृद्ध होते हैं और राष्ट्र-निर्माण में योगदान देते हैं। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस अद्भुत पहल के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ। मैं केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख भाई का भी आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस राष्ट्रीय आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अनूठे प्रयास किए हैं। मुझे 'फिट इंडिया आइकन' बनने का सम्मान पाकर गर्व महसूस हो रहा है। 
 
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने आयुष्मान की तारीफ करते हुए कहा, जब आपके जैसे सेलिब्रिटी इस मंच पर आते हैं और फिट इंडिया के बारे में सकारात्मक संदेश देते हैं, तो आपकी बातों को सुनकर कई युवा प्रेरित होंगे और फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़कर खुद को फिट रखेंगे। मेरा मानना है कि यदि आपने किसी को फिटनेस के लिए प्रेरित कर दिया, तो वही फिट व्यक्ति भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देगा और ‘विकसित भारत’ का दूत बनेगा। आपने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे ओरी ने किया दोस्तों संग कांड, दर्ज हुई एफआईआर