Dream Girl 2 OTT Release: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में आयुष्मान ने एक बार फिर पूजा बनकर दर्शकों का दिल जीता। 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आए थे।
कॉमेडी से भरपूर 'ड्रीम गर्ल 2' अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 अक्टूबर से उपलब्ध होगी। जो दर्शक पूजा की अदाएं सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे, अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'ड्रीम गर्ल 2' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'आपके सभी सपने पूरे हो जाएंगे क्योंकि ये ड्रीम गर्ल 2 आ रही हैं दोगुनी मस्ती और एंटरटेनमेंट के साथ। वीकेंड पर इ: फिल्म को जरूर दे सकते हैं।'
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के अलावा विजय राज, अन्नु कपूर, मनजोत सिंह, परेश रावल, राजपाल यादव अहम किरदार में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya