Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयुष्मान खुराना के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्टर के पिता पी खुराना का हुआ निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ayushmann Khurranas father passes away

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 19 मई 2023 (16:33 IST)
Ayushmann Khurrana father passes away: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। एक्टर के पिता ज्योतिषाचार्य पी खुराना का निधन हो गया है। वह पिछले 2 दिनों से पंजाब के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। पी खुराना का हार्ट की बीमारी के चलते अस्पताल में इलाज चल रहा था। 
 
पी खुराना के निधन को लेकर आयुष्मान खुराना के परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। उन्होंने लिखा, हम भारी मन से इस बात की सूचना दे रहे हैं कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी खुराना का मोहाली में आज सुबह 10:30 बजे निधन हो गया। 
 
उन्होंने लिखा, वह काफी समय से एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे। हम सभी आपकी प्रार्थनाओं के लिए अभिभूत हैं और आपने हमारे व्यक्तिगत क्षति में जो साथ दिया है। इसके लिए हम आपके आभारी है।
 
आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य थष। उन्होंने ज्योतिषाचार्य पर पुस्तकें भी लिखी हैं। आयुष्मान अपने पिता के बेहद करीब थे। एक्टर को उनके पिता ने ही अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव करके फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की सलाह दी थी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान ने की थी समीर वानखेड़े संग व्हाट्सएप चैट, कहा था- मुझे पर्सनली मिलना पड़ेगा...