Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

अजय और इमरान... ट्रक-जीप-बाइक से हुए परेशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें बादशाहो
निर्देशक मिलन लथुरिया की आने वाली फिल्म 'बादशाहो' के सेट पर एक्टर्स को ऐसी गाड़ियां चलाने को दी गई जिन्हें चलाना उन्हें आता भी नहीं था और वे उनसे पूरी तरह से अपरिचित थे। फिल्म की शूट के दौरान मिलन को पता चला कि जिन गाड़ियों को उन्होंने सिर्फ फिल्म के लिए सेट पर बुलवाया था उन्हें चलाना और सम्भालने में एक्टर्स को भारी परेशानी हो रही है, खास तौर पर तब जब मोड़ और हाई स्पीड में गाड़ी चलानी होती थी। 
 
फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा को पुरानी विलीज, जीप, एनफील्ड- बुलेट मोटरसाइकिल, ट्रक, पिक-अप ट्रक जो की राजस्थान में पहले इस्तेमाल किए जाते थे और एम्बेस्डर गाड़ी चलाना थी। 

webdunia

 
ये गाड़ियां चलाना वाकई काफी मुश्किल भरा था क्योंकि रोज़मर्रा की गाड़ियां जो एक्टर्स चलाते है, से काफी अलग थीं, लेकिन किसी तरह से एक्टर्स ने बहुत जल्द ही इन गाड़ियों को चलाना सीख लिया। अजय देवगन ने तो कच्चे धागे जैसी फिल्मों में भी कुछ ऐसी ही गाड़ियां चलाई है इसलिये उन्हें ज़्यादा परेशानी नहीं आई।  

webdunia

 
जर्मन से आए एक्शन क्रू ने गाड़ियों के इंजन, क्लच, ब्रेक्स, हैंडब्रेक्स, ट्रांसमिशंस को ठीक करने के लिए एक हफ्ता यहां बिताया ताकि गाड़ी स्पीड और जैसा शूट का प्लान हो वैसे चले। मिलन ने बताया कि फिल्म में जीप, ट्रक और बाइक बहुत जरूरी थी। लंबे समय बाद होगा कि लोग स्क्रीन पर ऐसी गाड़ियां देखेंगे। 
 
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मिलन लूथरिया द्वारा निर्मित यह फिल्म एक सितंबर को रिलीज़ होने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब नसीर को दिलीप कुमार ने कहा : बरख़ुरदार, फ़िल्मों से दूर ही रहो!