बादशाहो ने पहले दिन 12.60 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 15.60, तीसरे दिन 15.10, चौथे दिन 6.82, पांचवे दिन 6.12 और छठे दिन 4.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। छ: दिनों में फिल्म 60.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस प्रदर्शन को औसत से थोड़ा बेहतर माना जा सकता है। फिल्म को सुरक्षित होने के लिए कम से कम 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन और करना होगा। देखना यह है कि यह फिल्म दूसरे सप्ताह में कैसा प्रदर्शन करती है। फिल्म ने मल्टीप्लेक्स की बजाय सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है।
बादशाहो के साथ प्रदर्शित हुई 'शुभ मंगल सावधान' ने पहले दिन 2.71 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.56, तीसरे दिन 6.19, चौथे दिन 2.53, पांचवे दिन 2.85 और छठे दिन 2.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छ: दिनों में यह फिल्म 21.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की लागत और स्टारकास्ट को देखते हुए यह प्रदर्शन अच्छा माना जा रहा है। फिल्म मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
बरेली की बर्फी भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। बीस दिनों में यह फिल्म 30.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर हिट हो चुकी है।