Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म साहो में इस्तेमाल की गई कार और बाइक को घर ले जाना चाहते हैं प्रभास

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म साहो में इस्तेमाल की गई कार और बाइक को घर ले जाना चाहते हैं प्रभास
ब्लॉकबस्टर हिट बाहुबली फ्रैंचाइजी के साथ दर्शकों को लुभाने के बाद, अब साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी आगामी फिल्म साहो के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 'शेड्स ऑफ साहो' की श्रृंखला के साथ निर्माताओं ने फिल्म के प्रति दर्शकों को और उत्साहित कर दिया है। शेड्स ऑफ साहो में प्रभास के स्टाइलिश लुक और एक्शन की दमदार झलक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है।


साहो में एक्शन की भरमार होगी, साथ ही फिल्म में अब तक के सबसे महंगे एक्शन सीक्वेंस को अंजाम दिया गया है। बड़ी लागत में बन रही प्रभास अभिनीत साहो में स्पेशल बाइक और कार का इस्तेमाल किया गया है। प्रभास निजी जिंदगी में भी कार और बाइक के बेहद शौकीन है और इसलिए फिल्म में इस्तेमाल की गयई बाइक और कार को अभिनेता अपने घर लेकर जाना चाहते है। वे चाहते है की फिल्म में इस्तेमल की गई बाइक और कार उनके पर्सनल कलेक्शन का हिस्सा बने।
 
webdunia
प्रभास ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है जिसके लिए उन्होंने 7 से 8 किलों वजन भी घटाया है। फिल्म में वजन घटाने के लिए प्रभास के लिए एक विशेष डाइट प्लान बनाया गया, साथ ही उन्हें जिम में भी जमकर पसीना बहाया है। श्रद्धा कपूर के साथ बाहुबली मेगास्टार प्रभास अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर साहो के साथ देश भर में अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करते हुए नजर आएंगे। 
 
यह फिल्म भारत की पहली बहुभाषी फिल्म है जिसे हिंदी, तेलुगु और तमिल इन तीन भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रनूतन की डेब्यू फिल्म नोटबुक के लिए खासा उत्साहित है बुआ काजोल