sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिमिनल जस्टिस 4 में एक अलग अवतार में दिखीं बरखा सिंह, बोलीं- मैं खुद को साबित करना चाहती थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें barkha singh

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 23 जुलाई 2025 (14:18 IST)
बरखा सिंह भारतीय सिनेमा के सबसे होनहार चेहरों में से एक हैं। उन्होंने विभिन्न मंचों पर काम करते हुए, बाधाओं को पार किया है और अपने लिए एक रास्ता बनाया है। दर्शकों और आलोचकों को उनके किरदारों और अभिनय के तरीके से बेहद प्यार है। 
 
बरखा सिंह ने विक्रांत मैसी, माधुरी दीक्षित, पंकज त्रिपाठी और अन्य सहित भारतीय सिनेमा के कुछ बेहतरीन सितारों के साथ काम किया है। हर भूमिका के साथ, वह एक ताज़ा प्रामाणिकता लाती हैं, विभिन्न किरदारों में सहजता से ढल जाती हैं और उन्हें अविस्मरणीय बना देती हैं।
 
हाल ही में, उन्होंने प्रशंसित सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 4' में अभिनय किया, जहाँ उन्होंने पंकज त्रिपाठी के किरदार की सह-वकील शिवानी माथुर की भूमिका निभाई। बरखा के अभिनय को दर्शकों और आलोचकों, दोनों से ही व्यापक प्रशंसा मिली।
 
webdunia
एक इंटरव्यू में बरखा ने शिवानी माथुर की भूमिका के बारे में खुलकर बात की और बताया कि यह उनके लिए एक अनोखी और चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। बरखा ने बताया, आम भूमिकाओं से हटकर, मुझे कुछ ज़्यादा गंभीर भूमिकाएं निभाने का मौका मिला। 
 
उन्होंने कहा, मैं न सिर्फ़ दर्शकों के सामने, बल्कि दूसरे फ़िल्म निर्माताओं और मुझे शो में कास्ट करने वाले लोगों के सामने भी खुद को साबित करना चाहती थी कि मैं यह कर सकती हूं। निजी तौर पर, मुझे लगता है कि मुझे इन गंभीर और तकनीकी भूमिकाओं को निभाने में ज़्यादा मज़ा आता है।
 
webdunia
क्रिमिनल जस्टिस 4 में पंकज त्रिपाठी के साथ बरखा सिंह की दोस्ती ने कहानी में गहराई ला दी, और शांत, स्मार्ट और संयमित शिवानी माथुर का उनका किरदार जल्द ही दर्शकों का पसंदीदा बन गया। आलोचकों ने इस भूमिका में सूक्ष्म शक्ति लाने के लिए उनकी सराहना की।
 
बरखा अपने निरंतर अभिनय के लिए जानी जाती हैं और ख़ास तौर पर 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी के साथ, जहां उन्होंने एक अलग ही पहचान बनाई। हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज़ "लफंगे" में, बरखा का इशिता का किरदार दर्शकों, खासकर युवा महिलाओं के दिलों में गहराई से उतरता है। वह किरदार में गहरी गहराई और जुड़ाव लाती हैं, जिससे इशिता प्रामाणिक और ज़मीन से जुड़ी हुई लगती है। 
 
इस युवावस्था के नाटक में गगन अरोड़ा के साथ उनकी केमिस्ट्री ने ध्यान आकर्षित किया है, जिसने प्यार और व्यक्तिगत विकास की भावनात्मक बारीकियों को बखूबी दर्शाया है। प्रशंसक ख़ास तौर पर इस बात से प्रभावित होते हैं कि कैसे इशिता प्यार के लिए लड़ती है, अपने साथी के विकास में साथ देती है, और अंततः गरिमा के साथ विदा लेती है—एक ऐसा पल जो वाकई दिल को छू जाता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'तन्वी द ग्रेट, कलाकारों के साथ सीएम मोहन यादव ने देखी फिल्म