Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई तन्वी द ग्रेट, कलाकारों के साथ सीएम मोहन यादव ने देखी फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Tanvi the Great

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 23 जुलाई 2025 (14:03 IST)
कई फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिलने के बाद अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सिनेमाघरों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में 'तन्वी द ग्रेट' को टैक्स फ्री कर दिया है। 
 
सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल में 'तन्वी द ग्रेट' के कलाकारों अनुपम खेर और शुभांगी दत्त के साथ फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान ‍किया। 
 
सीएम मोहन यादव ने कहा, ऐसे सब्जेक्ट पर बनाई गई फिल्म पर टैक्स वसूलने का मतलब है कि सामाजिक उत्तरदायित्व से मुंह मोड़ना। मैं मध्यप्रदेश में इस फिल्म को कार मुक्त करने की घोषणा करता हूं। सीएम ने इस एक आटिस्टिक लड़की के संघर्ष, दृढ़ संकल्प और सपनों को समर्पित एक भावुक फिल्म बताया। 
 
webdunia
बता दें कि 'तन्वी द ग्रेट' में शुभांगी दत्त मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अनुपम खेरल जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और इयान ग्लेन जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन और कहानी अनुपम खेर की है। यह एक प्रेम, दृढ़ता और एक युवा लड़की के अदम्य साहस की कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद आशा को विजय में बदल देती हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिग्गज नाटककार-रंगमंच निर्देशक रतन थियम का निधन, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस