Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैयारा ने फिर रचा इतिहास: सोमवार की कमाई ने छोड़ा छावा और हाउसफुल 5 को पीछे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saiyaara: Reasons behind success

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (14:37 IST)
नवोदित कलाकारों से सजी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने का सिलसिला जारी रखा है। पहले शुक्रवार, शनिवार और रविवार की ताबड़तोड़ कमाई के बाद, फिल्म ने सोमवार को भी अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी। बल्कि चौंकाने वाली बात यह रही कि 'सैयारा' के सोमवार के कलेक्शन ने शुक्रवार के आंकड़े को भी पार कर लिया। वर्किंग डे के बावजूद फिल्म ने 24.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है।
 
उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक फिल्म को पसंद किया जा रहा है। मल्टीप्लेक्स, सिंगल स्क्रीन, मेट्रो सिटी, छोटे शहर तक फिल्म को देखने के लिए लोग टूट पड़े हैं और यह फिल्म जल्दी ही ब्लॉकबस्टर श्रेणी में शामिल हो जाएगी। 
 
अब तक की सबसे बड़ी मंडे कमाई वाली डेब्यू स्टार्स की फिल्म
'सैयारा' अब सिर्फ सबसे बड़ी ओपनिंग या सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन देने वाली फिल्म नहीं रही, बल्कि यह उन फिल्मों की सूची में भी शामिल हो गई है, जिन्होंने सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई की है, वो भी नए चेहरों के साथ। यही नहीं, 'सैयारा' ने कई बड़े सितारों की इस वर्ष रिलीज हुई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। इनमें शामिल हैं अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', अजय देवगन की 'रेड 2', आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' और यहां तक कि इस साल की सबसे बड़ी हिट विक्की कौशल की 'छावा' भी।
 
'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे' से मिलेगी और रफ्तार
फिल्म को अब 'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे' ऑफर का भी लाभ मिलने जा रहा है, जिसके तहत टिकट कीमतें घटा दी गई हैं। एडवांस बुकिंग के ट्रेंड्स देखकर पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार की कमाई और भी ऐतिहासिक होगी। 'सैयारा' की अब तक की कमाई इस प्रकार है: 
  • शुक्रवार 22 करोड़
  • शनिवार 26.25 करोड़
  • रविवार 36.25 करोड़ 
  • सोमवार 24.25 करोड़ 
  • कुल 108.75 करोड़ रुपये 
 
बॉक्स ऑफिस पर नई मिसाल
‍इस फिल्म का रिलीज के पहले बहुत ही कम प्रचार किया गया था। नए कलाकारों ने कोई इंटरव्यू नहीं दिया, टीवी शो में नही गए और शहर दर शहर भी नहीं घूमे। केवल ट्रेलर, गाने और पोस्टर रिलीज किए गए और फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली। अहान पांडे और अनीत पड्डा को लीड रोल में लेकर बनाई गई इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉबी देओल की नई फिल्म 'बंदर' का पोस्टर रिलीज: अनुराग कश्यप की मूवी का टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर