Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैयारा क्या आशिकी 2 को भी पीछे छोड़ देगी? अरिजीत का गाना, मोहित सूरी का दर्द और नए हीरो का कॉम्बिनेशन मचाएगा धमाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saiyaara

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (06:27 IST)
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा "सैयारा" 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म प्यार, जुदाई और खुद को दोबारा पाने की उस भावनात्मक यात्रा को दिखाती है, जो सीधे दिल में उतरती है।
 
फिल्म की कहानी घूमती है एक महत्वाकांक्षी गायक कृष कपूर (अहान पांडे) और एक संवेदनशील गीतकार अलीना (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द। जहां अल्फाज़ और सुर एक-दूसरे में घुलते हैं, वहीं उनके रिश्ते की गहराई धीरे-धीरे उन्हें ऐसे मोड़ पर ले आती है जहां प्यार टूट जाता है। लेकिन क्या टूटे सुर फिर से बहाल हो सकते हैं?
 
‘धुन’ बन गया अरिजीत सिंह का नया माइलस्टोन
फिल्म का गाना "धुन", जिसे अरिजीत सिंह ने आवाज़ दी है, पहले ही चर्चा में आ चुका है। मिथुन के संगीत और मोहित सूरी की भावनात्मक सिनेमैटिक टोन के साथ अरिजीत की आवाज़ ने एक बार फिर वही "आशिकी 2" जैसा जादू बिखेरा है।
 
दिलचस्प बात यह है कि इसी दौरान अरिजीत सिंह 151 मिलियन फॉलोअर्स के साथ स्पॉटिफाई पर सबसे ज्यादा फॉलो किए गए आर्टिस्ट बन गए हैं। यह मुकाम उन्होंने टेलर स्विफ्ट को पीछे छोड़कर हासिल किया है।
 
सैयारा की कहानी
सैयारा की कहानी एक आत्मा को झकझोर देने वाली प्रेम कथा है, जो कलात्मक सहयोग से शुरू होकर टूटे दिल और फिर आत्म-पुनरुत्थान तक जाती है। कृष का किरदार निभा रहे अहान पांडे एक संघर्षरत गायक हैं, जिनकी आवाज़ को दिशा देती है अलीना की लेखनी। दोनों की रचनात्मक केमिस्ट्री धीरे-धीरे एक इमोशनल बॉन्ड में बदल जाती है।
 
लेकिन, जैसे-जैसे रिश्ते की गहराई बढ़ती है, उनके बीच की असुरक्षाएं, महत्वाकांक्षाएं और बाहरी दबाव इस मोहब्बत को तोड़ देते हैं। कृष का टूटना, फिर खुद को समेटकर संगीत के जरिए अपनी पहचान दोबारा बनाना,यह सब फिल्म का भावनात्मक केंद्र है।

webdunia

 
 
कास्टिंग की दिलचस्प कहानी
अहान पांडे, जो चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कज़िन हैं, इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। मोहित सूरी ने बताया कि अहान का ऑडिशन टेप इतना असरदार था कि उन्होंने रणबीर कपूर की 'ऐ दिल है मुश्किल', शाहिद की 'कबीर सिंह' और वरुण की 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के सीन करके अपना रेंज दिखाया।
 
अनीत पड्डा, जिन्होंने पहले ‘सलाम वेंकी’ और ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ जैसी फिल्मों और सीरीज में काम किया है, एक दमदार लेकिन नाजुक किरदार निभा रही हैं। उनका किरदार सिर्फ लव इंटरेस्ट नहीं बल्कि कृष के संगीत और भावनाओं की आत्मा है।
 
क्या फिर दिखेगा ‘आशिकी 2’ जैसा जादू?
‘सैयारा’ की तुलना पहले ही मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर "आशिकी 2" से की जा रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शकों ने कहा है कि यह फिल्म नई पीढ़ी के लिए ‘आशिकी 2’ बन सकती है, संगीत, रोमांस और दर्द के उसी गहरे कॉम्बिनेशन के साथ।
 
इंडस्ट्री से मिला सपोर्ट
संदीप रेड्डी वांगा जैसे बड़े डायरेक्टर्स ने भी फिल्म को लेकर उत्साह दिखाया है। इससे इंडस्ट्री के भीतर फिल्म की साख और उम्मीदें दोनों बढ़ गई हैं।
 
बजट और रिलीज
फिल्म की कुल लागत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो एक मध्यम बजट के लिए अच्छा खासा निवेश है। यह फिल्म 18 जुलाई को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी।
 
"सैयारा" सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, यह एक ऐसे किरदार की यात्रा है जो टूट कर फिर से खुद को जोड़ता है। संगीत इसका माध्यम है, और इमोशन इसकी आत्मा। यह मोहब्बत की उस धुन की तरह है, जो टूटकर भी गूंजती रहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्वेता तिवारी पर लगा था सीजेन खान संग एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का आरोप, एक्ट्रेस की को-एक्टर बोलीं- आपको कहीं और कम्फर्ट मिलता है तो...