sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्वेता तिवारी पर लगा था सीजेन खान संग एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का आरोप, एक्ट्रेस की को-एक्टर बोलीं- आपको कहीं और कम्फर्ट मिलता है तो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shweta Tiwari

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 14 जुलाई 2025 (17:44 IST)
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस ने दो बार शादी रचाई लेकिन दोनों ही असफल रही है। श्वेता ने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी संग शादी रचाई थी। राजा से तलाक के बाद उन्होंने अभिनव कोहली संग दूसरी शादी रचाई। 
 
अभिनव संग भी श्वेता की शादी ज्यादा नहीं चली और एक्ट्रेस ने दूसरे पति पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया। बीते दिनों श्वेता के प‍हले पति राजा चौधरी ने अपनी पूर्व पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। राजा ने कहा था कि शादीशूदा होते हुए भी श्वेता का शो 'कसौटी जिंदगी की' के अपने को एक्टर सीजेन खान संग अफेयर था।
 
webdunia
वहीं अब राजा चौधरी के इस दावे की सच्चाई 'कसौटी‍ जिंदगी की' में श्वेता संग काम कर चुकी एक्ट्रेस शिवानी गोसाई ने बताई है। एक इंटरव्यू के दौरान शिवानी ने श्वेता तिवारी और सीजेन खान के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। 
 
टेलीचक्कर संग बात करते हुए शिवानी गोसाई ने कहा, मुझे किसी की पर्सनल लाइफ पर बोलने का कोई हक नहीं है, लेकिन इतना पता है कि मैंने सेट पर श्वेता को काफी परेशान देखा है। श्वेता अक्सर परेशान दिखाई देती थीं, और शूटिंग के दौरान कभी-कभी इमोशनल हो जाती थीं। रोने लगती थीं। 
 
webdunia
शिवानी ने कहा, वह अपने बिजी टीवी करियर को संभाल रही थीं और 36-36 घंटे काम करती थीं। कभी-कभी डिस्टर्ब भी देखा है। रोते हुए भी देखा है। एक तो उनकी पर्सनल लाइफ है। मेरा मतलब ही नहीं बनता कुछ कहने का। एक टाइम पर तो दिन-रात काम करती थी। 
 
उन्होंने कहा, उसका बेबी छोटा होता था। पति-पत्नी वाली दिक्कत भी हमें समझ आ रही थी। और वो घर भी खोज रही थी तो उसकी बेटी को उसकी मां सम्भाल रही थी। फिर किराए पर घर लिया तो उसका स्ट्रगल भी दिखता था। वो यंग भी थी। 
 
सीजेन और श्वेता के रिश्ते को लेकर शिवानी ने कहा, आप इतना हार्डवर्क कर रहे हो। और आपको कहीं और कम्फर्ट मिलता है तो बहुत आसान होता है शिफ्ट होना। और सेट पर आप सबसे ज्यादा टाइम बिताते हो। तो कई बार उस चीज को गलत समझा जाता है। क्योंकि आपके सीन ऐसे होते हैं तो आप हंसी-मजाक करते हो। आपका कम्फर्ट लेवल बदल जाता है। और मुझे अभी तक सच में नहीं पता कि उनके बीच कुछ ऐसा था या नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विंबलडन का फाइनल देखने पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस, स्टेडियम में बिखेरा अपना ग्लैमरस जलवा