Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी के 22 साल बाद पति से अलग हुईं पांड्या स्टोरी एक्ट्रेस पल्लवी राव, जल्द लेंगी तलाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Famous TV actress will take divorce

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 14 जुलाई 2025 (15:16 IST)
मनोरंजन जगत में रिश्ते अक्सर बनते-बिगड़ते रहते हैं। वहीं अब फेमस टीवी शो 'पांड्या स्टोरी' की एक्ट्रेस पल्लवी राव अपने पति से अलग हो गई है। पल्लवी और सूरज राव ने शादी 22 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। इस बात का खुलासा खुद पल्लवी ने किया है। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में पल्लवी राव ने पति सूरज राव से अलग होने की पुष्टि की है। वह पिछले दो हफ्ते से अलग-अलग रह रहे हैं और जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। 
 
पल्लवी ने कहा, सूरज और मेरे दो बच्चे हैं। पिछले कुछ वक्त से मेरे और सूरज के बीच तालमेल कुछ ठीक नहीं बैठ रहा था। इसलिए अब हमने अलग होने का फैसला ले लिया है। मुझे पता है कि ये मेरे लिए मुश्किल फैसला था क्योंकि हमारी 21 साल की बेटी और 18 साल का बेटा है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, कई बार कॉर्डियली अलग होना और शांतिपूर्ण तरीके से जिंदगी को जीना बेहतर होता है। मैं सूरज की रिस्पेक्ट करती हूं। उम्मीद करती हूं कि वह हमेशा अच्छे रहें। कुछ साल से हमारे बीच कम्पैटिबिलिटी को लेकर दिक्कत हो रही थी इसलिए हमने आखिरकार ये फैसला लिया।
 
बता दें कि पल्लवी राव कई फेमस टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। वह पांड्या स्टोर के अलावा दीया और बाती हम, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद, शुभारंभ, मेरी आशिकी तुम्ही से, कयामत से कयामत तक और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की जैसे शो में नजर आ चुकी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैयारा में आशिकी की नॉस्टैल्जिया महसूस कर रहे लोगों को देखना अद्भुत : महेश भट्ट