Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैयारा में आशिकी की नॉस्टैल्जिया महसूस कर रहे लोगों को देखना अद्भुत : महेश भट्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahesh Bhatt

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 14 जुलाई 2025 (14:31 IST)
भारत के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं में से एक, महेश भट्ट इस बात से खुश हैं कि लोग मोहित सूरी की सैयारा में उनकी ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म आशिकी की झलक देख रहे हैं। महेश भट्ट की आशिकी ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। 
 
'‍आशिकी' ने एक नई, गहराई वाली और समय से आगे की प्रेम कहानी पेश कर देशभर में तहलका मचा दिया था। आशिकी का संगीत भी जबरदस्त हिट हुआ था। इसी तरह, सैयारा अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए लॉन्च पैड है जो YRF के अगले हीरो और हीरोइन के रूप में सामने आ रहे हैं। सैयारा के गाने भी चार्टबस्टर बन चुके हैं और इसका टाइटल ट्रैक एक बड़ा हिट है!
 
महेश ने कहा, हर पीढ़ी की एक प्रेम कहानी होती है जो उसे परिभाषित करती है। सैयारा, मेरी नजर में, इस पीढ़ी की सबसे अहम रोमांटिक फिल्म होगी। जब मैंने आशिकी बनाई थी, तो मैंने इसे बहुत पवित्रता के साथ बनाया और सौभाग्य से लोग इससे गहराई से जुड़ गए और दो नए चेहरों को रातों-रात स्टार बना दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि मोहित सूरी सैयारा के साथ भी यही करेगा।
 
वह आगे कहते हैं, यह देखना अद्भुत है कि लोग सैयारा देखते वक्त आशिकी की यादों को महसूस कर रहे हैं, लेकिन मैं कह सकता हूं कि सैयारा इस दौर की प्रेम कहानियों की परिभाषा बदल देगी। हर नई पीढ़ी को पिछली से आगे बढ़ना चाहिए, और मुझे खुशी है कि सैयारा भी यही कर सकती है। मोहित मेरा शिष्य है और अगर वह हर मायने में मुझसे आगे निकलता है, तो इससे बड़ी खुशी की बात मेरे लिए और क्या होगी।
 
webdunia
महेश भट्ट का मानना है कि मोहित सूरी, जिन्हें उन्होंने बतौर निर्देशक आकार दिया, सैयारा के साथ पूरी तरह अपने दम पर खड़े हुए हैं। वह कहते हैं, मैं गर्व महसूस करता हूं कि मोहित ने सैयारा के लिए अपने पुराने खांचे से बाहर निकलने की हिम्मत दिखाई। यह उनके अब तक के करियर से बिल्कुल अलग है और इस फिल्म में रोमांस की जबरदस्त गहराई नजर आती है, जो मोहित के अंदर है। मुझे खुशी है कि उसने इसे दुनिया के सामने रखा है। प्रेम की भावना से जुड़ने के लिए तीव्रता जरूरी होती है और मैं सैयारा को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
 
यह अनुभवी फिल्म निर्माता हमेशा मोहित को नए चेहरों के साथ फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं और उन्हें खुशी है कि मोहित ने सैयारा के लिए YRF के साथ साझेदारी की। वह कहते हैं, मैं रोमांचित हूं कि मोहित ने दो प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ सैयारा बनाने का जोखिम लिया है, जो स्क्रीन पर चमकते नजर आ रहे हैं। मैं यह भी देखकर खुश हूं कि YRF जैसा स्टूडियो उनके साथ और उनके पीछे है, जिसकी सिनेमाई विरासत बहुत समृद्ध है।
 
वह आगे कहते हैं, सैयारा एक नई ताजगी के साथ आ रही है, जैसे एक ताज़ा हवा का झोंका जो सिर्फ नए चेहरों से ही संभव होता है। सैयारा की ऊर्जा साफ महसूस होती है और मुझे इस फिल्म से बहुत बड़ी उम्मीदें हैं। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि देश 18 जुलाई को इसे सिनेमाघरों में देखे।
 
सैयारा एक लंबे समय बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित डेब्यू फिल्म बन गई है। इस बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म सैयारा में पहली बार यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी साथ आए हैं। सैयारा ने इस साल का सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक एलबम भी दिया है। यह 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सितारे ज़मीं पर ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे सप्ताह भी खींचे दर्शक: जानें अब तक किया कुल कितना कलेक्शन