sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Happy Ending Part 2 में हॉटनेस बढ़ाने लौटीं भारती झा, बॉस से हुआ हॉट सौदा: ट्रेलर देख फैंस बोले OMG

Advertiesment
हमें फॉलो करें Happy Ending Ullu Web series bold scene

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (06:05 IST)
Ullu ऐप एक बार फिर हॉट और बोल्ड कंटेंट की दुनिया में "Happy Ending Part 2" लेकर आया है। पहले पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया और अब दूसरी किस्त में कहानी और भी ज्यादा तीखी और इरोटिक हो गई है। इस सीरीज़ की मुख्य भूमिका में हैं भारती झा और प्रियंका हल्दार, जो एक कर्मचारी और उसकी अमीर महिला बॉस की भूमिका निभा रही हैं।
 
कहानी एक पार्लर में काम करने वाली लड़की चंपा (भारती झा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बॉस की तरह अमीर बनने का सपना देखती है। जब पार्लर की मालकिन मुनाफा न होने के कारण बिजनेस बंद करने का फैसला करती है, तो चंपा उसे रिझाने की कोशिश करती है – और वह भी एक लेसबियन ट्विस्ट के साथ। मगर, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब चंपा अपनी बॉस को ब्लैकमेल करने की कोशिश करती है, लेकिन चालाक बॉस उलटा उसी को अपने प्लान में फंसा लेती है और सौदे में उसके बॉयफ्रेंड को शामिल कर देती है।

webdunia
 
ट्रेलर ने बढ़ाया तापमान
"Happy Ending Part 2" का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसमें भारती झा और प्रियंका हल्दार के बीच इरोटिक और बोल्ड सीन देखने को मिलते हैं। कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला भाग खत्म हुआ था। चंपा अब अपने फायदे के लिए बॉस के फैसले को बदलवाना चाहती है, लेकिन इसमें उलझती जाती है। ट्रेलर में भरपूर बोल्डनेस और ट्विस्ट भरा ड्रामा है, जो वेब सीरीज़ प्रेमियों के लिए एक हॉट ट्रीट बन चुका है।
 
रिलीज डेट और कहां देखें
"Happy Ending Part 2" 25 जुलाई 2025 को Ullu ऐप पर स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज़ को देखने के लिए Ullu का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्राइम वीडियो की कॉमेडी-ड्रामा रंगीन का ट्रेलर रिलीज, रिश्तों के उतार-चढ़ाव की है कहानी