Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नुसरत जहां पर लगा वरिष्ठ नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप, बंगाली एक्ट्रेस ने दी सफाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें नुसरत जहां पर लगा वरिष्ठ नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप, बंगाली एक्ट्रेस ने दी सफाई

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (12:07 IST)
Nussrat Jahan cheating allegations: बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां भ्रष्टाचार के मामले में घिर गई हैं। एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने कोलकाता के पूर्ववर्ती इलाके के न्यू टाउन में फ्लैट दिलाने का कहकर वरिष्ठ नागरिकों को धोखा दिया है। करोड़ों के इस घोटाले के सामने आने के बाद ईडी की टीम जांच में जुट गई है।
 
कोलकाता बेस्ड 7 सेंस इंटरनेशनल कंपनी प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में है। ईडी को दर्ज की गई शिकायत में कहा गया कि टीमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां इस रियल स्टेट कंपनी के डायरेक्टर्स में से एक हैं और उन्हें अलीपुर कोर्ट से एक समन भी मिल चुका है। 
 
वहीं अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर नुसरत जहां ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए अपनी सफाई दी है। एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्होंने उस रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है जिस पर वरिष्ठ नागरिकों को पूर्वी कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का आरोप है।
 
नुसरत जहां ने कहा, मैंने कुछ गलत नहीं किया। मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है। मैं किसी भी गलत कामों या किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में शामिल नहीं हूं। मैंने छह साल पहले ही मार्च 2017 में निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया था। पता नहीं मेरे ऊपर झूठे आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैंने कंपनी से कर्ज लिया था। मई 2017 में कर्ज ब्याज सहित चुका दिया था। मेरे पास सबूत के तौर पर बैंक स्टेटमेंट हैं। मैं कपंनी की शेयरधारक कभी रही ही नहीं। चूंकि मामला अदालत में है, इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगी। अदालत और कानून को अपना काम करने दें। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टूटेगा दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला, बनेगा म्यूजियम और लग्जरी रेजिडेंशियल अपार्टमेंट