Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'बेशर्म रंग' गाने के विरोध में शाहरुख खान की अगली फिल्म 'डंकी' के सेट पर हुआ प्रदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'बेशर्म रंग' गाने के विरोध में शाहरुख खान की अगली फिल्म 'डंकी' के सेट पर हुआ प्रदर्शन

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (16:30 IST)
'बेशर्म रंग' गाना रिलीज होने के बाद शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' विवादों में घिर गई है। कई हिंदू संगठन इस फिल्म का जमकर विरोध कर रहे हैं। लोगों को दीपिका का भगवा रंग की बिकिनी पहनकर डांस करना पसंद नहीं आ रहा है। अब 'पठान' का विरोध शाहरुख की अगली फिल्म तक पहुंच गया है। 

 
खबरों के अनुसार 'बेशर्म रंग' गाने का विरोध करने के लिए जबलपुर में करणी सेना ने शाहरुख की दूसरी फिल्म 'डंकी' की शूटिंग रोकने की कोशिश की। हाथों में काले और भगवा झंडे लिए करणी सेना ने नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का जाप किया। 
 
webdunia
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भेड़ाघाट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि 'डंकी' के निर्माताओं को 10 मिनट में शूटिंग बंद करनी होगी। हालांकि, इसके बावजूद तय समय पर ही शूटिंग शुरू हुई।
 
विरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान और 'पठान' के मेकर्स ने फिल्म में भगवा रंग को 'अभद्र और आपत्तिजनक' तरीके से दिखाया है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि पवित्र नदी नर्मदा के तट पर इस प्रकार की फिल्मों की शूटिंग बंद की जानी चाहिए। 
 
राजकुमार हिरानी द्वारा अभिनीत शाहरुख खान की आगामी फिल्म डंकी की शूटिंग पिछले तीन दिन से जबलपुर के भेड़ाघाट और धुआंधार में चल रही है। जब यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था तब शाहरुख खान या कोई भी बड़ी स्टार कास्ट लोकेशन पर मौजूद नहीं थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ठंड के इंदौरी डायलाग लोटपोट कर देंगे आपको : Indori jokes