कॉमेडी क्वीन के नाम से मशहूर भारती सिंह ने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है। भारती सिंह को यह खास मुकाम हासिल करने के लिए कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा। हाल ही में भारती सिंह ने मनीष पॉल के शो में अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई खुलासे किए।
भारती सिंह ने बताया कि किस तरह करियर के शुरू में वो मां को साथ लेकर शोज करने जाती थीं क्योंकि शो के दौरान लोग उन्हें गलत तरीके से छूते थे।
भारती सिंह ने कहा, कई बार जो इवेंट के कॉर्डिनेटर्स थे वो गलत व्यवहार करते थे। वे अपने हाथ मेरी बैक पर रब करते थे। मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था, लेकिन फिर मन में आता था कि ये तो मेरे अंकल जैसे हैं तो मेरे साथ गलत क्यों करेंगे।
उन्होंने कहा, उस वक्त मैं ये सब चीजें नहीं समझती थी। मुझमें अब लड़ने का आत्मविश्वास है, जो पहले कभी नहीं था। अब मैं कह सकती हूं कि क्या दिक्कत है, क्या देख रहे हो, बाहर जाओ हम चेंज कर रहे हैं। लेकिन उस वक्त मुझमे हिम्मत नहीं थी।
भारती सिंह ने बचपन के अपने मुश्किल दौर के बारे में भी बात की। भारती ने कहा, मैंने देखा है कि कैसे कुछ लोग घर में आते थे और जो उन्होंने लोन दिया था उसके पैसे मांगते थे। वो मेरी मां का हाथ तक पकड़ लेते थे। मुझे उस वक्त भी नहीं पता था कि वो उनके साथ गलत बिहेव कर रहे हैं।
बता दें कि भारती सिंह जब 2 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद भारती की मां एक फैक्ट्री में काम करके अपने तीनों बच्चों की परवरिश करती थीं। भारती सिंह ने एक्टिंग के साथ ही मॉडलिंग भी की हैं। उन्होंने कई फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया। साल 2012 में 'झलक दिखला जा' में भारती ने डांसिंग में भी अपना लोहा मनवाया।