Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केबीसी के लिए नितेश तिवारी ने निर्देशित की 3 हिस्सों की शॉर्ट फिल्म

हमें फॉलो करें केबीसी के लिए नितेश तिवारी ने निर्देशित की 3 हिस्सों की शॉर्ट फिल्म
, शनिवार, 17 जुलाई 2021 (10:41 IST)
कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन के शुभारंभ की जानकारी, अब महज एक विज्ञापन कैंपेन से आगे बढ़कर एक ब्रांडेड एंटरटेनमेंट बन गई है। मशहूर फिल्मकार नितेश तिवारी की संकल्पना, लेखन और निर्देशन में पहली बार एक लॉन्ग फॉर्मेट फिल्म का प्रयोग किया जा रहा है, जिसे तीन हिस्सों में प्रस्तुत किया जाएगा।

 
मध्य प्रदेश के बेरछा में खास तौर पर शूट की गई इस फिल्म में एक्टर ओमकार दास मानिकपुरी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्मों और नाटकों में अपने उल्लेखनीय काम के लिए जाने जाते हैं। कहानी में विश्वसनीयता लाने के लिए स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया गया है, जिससे यह फिल्म एक रोचक सिनेमाई अनुभव प्रदान करती है। 
 
webdunia
बेरछा जैसे वास्तविक गांव में इस फिल्म की शूटिंग के विचार से इस बात को बल मिलता है कि कैसे केबीसी देश के सुदूर कोने में बसे लोगों से जुड़ता है। यह फिल्म एक विशेष स्थिति से शुरू होती है, जिसमें अपने-से लगने वाले किरदार, कहानी और हास्य, बड़े अनोखे ढंग से दर्शकों में दिलचस्पी जगाते हैं। यह कहानी किस तरह शुरू होती है, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। 
 
हर गुजरते साल के साथ केबीसी ने अपने अनूठे विचारों से दर्शकों को आकर्षित किया, जिनकी चर्चा तुरंत ही आम हो गई। अपनी स्टोरी टेलिंग के लिए मशहूर निर्देशक नितेश तिवारी इस साल आपके लिए 'सम्मान' नाम की तीन हिस्सों वाली एक शार्ट फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके जरिए बड़े संवेदनशील ढंग से मानवीय भावनाओं और आकांक्षाओं का एक दिलचस्प पहलू उजागर किया जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान को पसंद आई फरहान अख्तर की 'तूफान', बोले- ऐसी फिल्में ओर बनाने की कोशिश करनी चाहिए