'बिग बॉस 14' फेम सिंगर राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की रस्में मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हुई। शादी में राहुल वैद्य ने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी तो वहीं दिश परमार रेड लकर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
दोनों की शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हुए हाल ही राहुल ने बताया था कि कोरोना के कारण अन्य लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है। उनकी संगीत सेरेमनी में अली गोनी, तोशी सबरी, मीका सिंह और विंदू दारा सिंह जैसे सिलेब्रिटीज ने परफॉर्म किया।
दोनों का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल अपने घुटने के सहारे बैठकर दिशा को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं।
राहुल वैद्य और दिशा परमार 2018 में पहली बार एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान मिले थे। तुरंत दोस्ती हो गई और इसके बाद बात दोस्ती से प्यार तक पहुंच गई। राहुल ने बिग बॉस शो के दौरान दिशा को प्रपोज किया था। दिशा वैलेंटाइन डे के मौके पर बिग बॉस शो में पहुंची थीं।