Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein का नया प्रोमो रिलीज, दिखी रजत और सावी के बीच की गलतफहमियां

हमें फॉलो करें Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein का नया प्रोमो रिलीज, दिखी रजत और सावी के बीच की गलतफहमियां

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (13:05 IST)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' अपनी दिलचस्प और आकर्षक कहानी के कारण बहुत पॉपुलर हो गया है। शो के ट्विस्ट और टर्न्स और ड्रामा से भरपूर पल दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखते हैं। शो में हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा मुख्य किरदार हैं। 
 
शो में हितेश भारद्वाज रजत ठक्कर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं भाविका शर्मा सावी की भूमिका निभा रही हैं, और अमायरा खुराना सायशा (साई) का किरदार निभा रही हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' की नई कहानी सावी, रजत और साई के इर्द-गिर्द घूमती है। 
 
मेकर्स द्वारा जारी किए गए एक नए प्रोमो में रजत और सावी के बीच की गलतफहमियों और दर्द को दिखाया गया है। फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या साईं रजत और सावी के बीच की दूरियों को खत्म करने में मदद करेगी, साथ ही उनके मुद्दों को हल करेगी। इतना ही नहीं गुम है किसी के प्यार में में सावी और साई के बीच का रिश्ता दर्शकों के दिलों को छूने वाला है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सावी का किरदार निभाने वाली भाविका शर्मा और साई का किरदार निभाने वाली अमायरा खुराना के बीच न केवल ऑन-स्क्रीन बॉन्ड मजबूत है, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी उनकी दोस्ती अच्छी है। समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता गया है, जिससे फैंस ऑन कैमरा और ऑफ कैमरा उनकी केमिस्ट्री से प्रभावित हुए हैं।
 
स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' की भाविका शर्मा उर्फ ​​सावी ने कहा, अमायरा खुराना, जिन्हें आप शो गुम है किसी के प्यार में में साई का किरदार निभाते हुए देखते हैं, हमारे लिए खुशी का जरिया हैं। चाहे वो ऑन स्क्रीन हो, ऑफ स्क्रीन हो या फिर सेट पर, हमारी दुनिया उनके इर्द-गिर्द ही घूमती है। 
 
उन्होंने कहा, मैं उसकी मौजूदगी की इतनी आदर हो गई है कि मुझे लगता है कि मैं उसके साथ जितना भी समय बिताऊं, वह कम है। अमायरा खुशी का जरिया है और वह कोई ऐसी व्यक्ति है जो न सिर्फ शो में बल्कि असल जिंदगी में भी हमारे जीवन को रोशन करती है, और हर नए दिन के साथ, हमारा बॉन्ड मजबूत और ज्यादा प्यारा होता जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमांडर करण सक्सेना से हृता दुर्गुले ने किया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू, अपने किरदार को लेकर कही यह बात