Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नाग अश्विन बोले- दीपिका पादुकोण के किरदार बिना मुमकिन नहीं होती कल्कि 2898 एडी

हमें फॉलो करें नाग अश्विन बोले- दीपिका पादुकोण के किरदार बिना मुमकिन नहीं होती कल्कि 2898 एडी

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 10 जुलाई 2024 (16:25 IST)
Film Kalki 2898 AD: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने हाल ही में रिलीज होने के साथ ही दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दीपिका पादुकोण इस फ्यूचरिस्टिक एपिक फिल्म में लीड रोल में हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है। फिल्म के सबसे चर्चित सीन्स की बात करें तो, वह फायर सीन है, जिसमें दीपिका मौजूद हैं। 
 
जब से 'कल्कि 2898 एडी' थिएटर्स में रिलीज हुई है, तब से दर्शक दीपिका को फिल्म की जान कह रहे हैं। फैंस और क्रिटिक्स ने दीपिका की फिल्म में दमदार प्रेजेंस और जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ की है। दीपिका पादुकोण का आज के बीच से चलने वाला सीन जो फिल्म के रिलीज के बाद वायरल हो गया, ने दुनिया भर की ऑडियंस को खूबसूरती से छुआ है। 
 
इस जबरदस्त विजुअल के कारण कई लोग उन्हें नई 'खलीसी' कहने लगे हैं, जिससे उनकी तुलना गेम ऑफ थ्रोन्स के आइकॉनिक किरदार से की जाने लगी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर नाग अश्विन ने खुद इस सीन को पूरी फिल्म में अपना पसंदीदा बताया। 
 
webdunia
नाग अश्विन ने कहा, उस सीन का विजुअल और जिस तरह से दीपिका ने खुद को इतने संयम के साथ पेश किया, वह कमाल है। मैंने उनसे कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह फिल्म का पोस्टर शायद हम दोनों से ज़्यादा समय तक ज़िंदा रहेगा।
 
नाग अश्विन ने बिना किसी हिचकिचाहट के दीपिका की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि राइटिंग के प्रोसेस के दौरान बहुत सारे चर्चाओं ने उनके किरदार के महत्व पर रोशनी डाली। उन्होंने आगे कहा, वह कहानी की सबसे जरूरी हिस्सा हैं। जब हम लिख रहे थे तब इसपर हमने बहुत सारी चर्चा भी को थी। 
 
नाग अश्विन ने कहा, मुझे लगता है कि सबसे आसान जवाब जो हम तक पहुंचा वह यह था कि आप किसका किरदार हटा दें और कहानी ही न रहे? और वह दीपिका का किरदार बन गया। क्योंकि अगर आप उनका किरदार हटा दें तो कहानी ही नहीं बचेगी। कल्कि नहीं रहेगी।
 
webdunia
डायरेक्टर के इस बयान से यह साफ है कि फिल्म की रिलीज के बाद से फैंस क्या महसूस कर रहे हैं। यानी दीपिका पादुकोण सिर्फ 'कल्कि 2898 एडी' का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि वे इसका सार हैं। कल्कि 2898 AD दर्शकों को आकर्षित कर रही है, दीपिका की भूमिका बिना किसी शक इस ब्लॉकबस्टर हिट की जान के रूप में याद की जाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीवीएफ की जीत की कहानी बयां करती पंचायत, गुल्लक और कोटा फैक्ट्री