Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करियर के शुरुआती दौर में रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा, बोले- मेरा फायदा उठाना चाहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर के शुरुआती दौर में रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा, बोले- मेरा फायदा उठाना चाहा

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (12:15 IST)
रवि किशन भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक जाना-माना चेहरा है। वह 450 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। रवि किशन का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 
 
 
हाल ही में रवि किशन ने करियर के शुरुआती दिनों में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में बताया है। दौरान रवि किशन ने बताया कि वे बिहार में अपना गांव छोड़कर किशोरावस्था में मुंबई चले आए थे, जहां उन्हें काम की सख्त ज़रूरत थी क्योंकि उन्होंने युवावस्था में अकल्पनीय गरीबी देखी थी। 
 
webdunia
जब इंटरव्यू के दौरान रवि किशन से पूछा गया कि क्या यह सच है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष भी यौन शोषण के शिकार होते हैं। इस पर रवि किशन ने कहा, जब आप युवा और अच्छे दिखते हैं, जब आप फिट होते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते हैं, तो कुछ लोग आपका फ़ायदा उठाने की कोशिश करते हैं। यह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, कई क्षेत्रों में होता है। वे अपना हाथ आजमाते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह कामयाब हो जाए। 
 
रवि किशन ने कहा, मैंने अपनी युवावस्था में ऐसे कई हमलों का सामना किया है। मैं दुबला-पतला था, मेरे बाल लंबे थे, मैं कान में बाली पहनता था। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिन्होंने ऐसे शॉर्टकट लेने की कोशिश की है, और उन्हें इसका बहुत पछतावा हुआ है। वे नशे की लत में फंस गए हैं, या उन्होंने अपनी जान ले ली है। 
 
उन्होंने कहा, मैंने किसी को शॉर्टकट तरीके से स्टार बनते नहीं देखा। अपने समय का इंतज़ार करो, धैर्य रखो। मैं खुद से कहता था कि एक दिन मेरे लिए सूरज उगेगा। 90 के दशक में मेरे सभी दोस्त, अक्षय कुमार और अजय देवगन, वे सुपरस्टार बन गए। लेकिन मैंने अपने समय का इंतजार किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीममेट की शादी में शामिल होने ट्रेन से रत्नागिरी पहुंचीं नोरा फतेही, सादगी भरे अंदाज ने जीता फैंस का दिल