Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अपने करियर में भूमि पेडनेकर ने आज तक विदेश में नहीं की शूटिंग

हमें फॉलो करें अपने करियर में भूमि पेडनेकर ने आज तक विदेश में नहीं की शूटिंग
, गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (16:30 IST)
भूमि पेडनेकर कुछ चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं और हर बार अपने दर्शकों को अलग-अलग यादगार भूमिकाओं से सरप्राइज देती हैं। उनकी अनोखी मूवीज की लिस्ट में अब फिल्म 'बधाई दो' शामिल होने जा रही है, जिसके प्रमोशन के लिए वह अपने को-एक्टर राजकुमार राव और डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी के साथ द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचीं। 

 
इस दौरान भूमि पेडनेकर ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में अपने 6 वर्षों के दौरान भारत के बाहर कभी शूटिंग नहीं की। साथ ही, ये भी बताया कि 'बधाई दो' के लिए मसूरी में शूटिंग करना किसी रोमांच से कम नहीं था।
 
'बधाई दो' स्टार भूमि ने बताया कि उन्होंने देहरादून, मसूरी और थोड़ा बहुत गोवा में इस फिल्म की शूटिंग की थी। अर्चना पूरन सिंह ने भी बताया कि उनका घर देहरादून में है, लेकिन फिर भी वो कभी शूटिंग करने वहां नहीं गईं। 
 
webdunia
इस पर भूमि ने जवाब दिया, आपने विदेश में शूटिंग की है ना? क्या आप मेरी कहानी जानती हैं? जब से मैंने अपना करियर शुरू किया है तब से मैंने एक बार भी भारत के बाहर शूटिंग नहीं की है। मैं हमेशा सोचती थी कि यदि लोकेशन लंदन हुई तो मैं बिना स्क्रिप्ट पढ़े हां कह दूंगी। वैसे इंडिया में ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां मैंने किसी फिल्म की शूटिंग ना की हो।
 
भूमि पेडनेकर ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग के दौरान पहली बार स्कूटर चलाई थी। उन्होंने कहा, हर टेक से पहले माहौल बड़ा तनाव भरा हो जाता था और लोग कहते थे, 'सभी लोग सड़कों से दूर हो जाओ। क्या सभी रोड ब्लॉक किए गए हैं? वो कहीं भी स्कूटर ठोक सकती है, इसलिए सभी सावधान रहो।'
 
भूमि ने यह भी बताया कि डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी उनके स्कूटर चलाने के लिए सबसे मुश्किल सड़कें चुनते थे, जहां बड़े ढलान होते थे और वो बड़े लंबे-लंबे शॉट लेते थे और मैं भी बड़ी खराब गाड़ी चलाती थी। मुझे यह किसी रोमांच की तरह लगता था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपिका पादुकोण ने वेबदुनिया से Exclusive Interview में बताई फिल्म 'गहराइयां' करने की वजह