स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था। भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया था। लता मंगेशकर को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्निन दी थी।
लता मंगेशकर की अस्थियां लेने 7 फरवरी को उनके भतीजे आदिनाथ शिवाजी पार्क पहुंचे थे। पूरे विधि विधान के बाद लता मंगेशकर की अस्थियों को 3 कलश में रखकर सौंप गया था। परिवार ने लता जी की अस्थियों का विसर्जन पवित्र तीन स्थानों पर करने का फैसला किया है।
लता मंगेशकर की अस्थियों का विसर्जन करने परिवार गुरुवार को नाशिक पहुंचा। लता जी के परिवार के सदस्यों ने गोदावरी नदी के तट पर पवित्र रामकुंड में उनकी अस्थियां विसर्जित की।
नाशिक के अलावा लता मंगेशकर की अस्थियों का एक कलश काशी में गंगा नदी और एक और कलश हरिद्वार में विसर्जित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लता मंगेशकर के परिवार के साथ काशी में मौजूद रहेंगे।
बता दें कि लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था। पद्म विभूषण, भारत रत्न, दादा साहेब फाल्के जैसे पुरस्कारों से सम्मानित, स्वर कोकिला कही जाने वाली महान गायिका लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।