Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिमांशी खुराना संग शादी पर आसिम रियाज बोले- घरवाले उन्हें अपना लेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिमांशी खुराना संग शादी पर आसिम रियाज बोले- घरवाले उन्हें अपना लेंगे
, सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (13:18 IST)
बिग बॉस का सीजन 13 कंट्रोवर्सी और ड्रामे से भरा रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर बन चुके हैं। वही आसिम रियाज रनरअप रहे हैं। आसिम भले ही बिग बॉस 13 की ट्रॉफी न जीत पाए हो लेकिन वह अब भी काफी सुर्खियों में बने हुए है। घर के अंदर भी आसिम और हिमांशी खुराना के अफेयर के चर्चे रहे।

 
बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद भी आसिम अपने रिलेशन को लेकर छाए हुए हैं। घर के अंदर आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना से अपने प्यार का इजहार किया था। लेकिन आसिम के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ नजर आए। 
 
webdunia
आसिम रियाज के भाई उमर रियाज कहा था कि उनका भाई अभी शादी करने के लिए काफी छोटा है। आसिम को अपने करियर पर फोकस करना चाहिए। हिमांशी के साथ उन्हें प्यार नहीं है बल्कि ये महज आकर्षण है। अब शो से बाहर आने के बाद आसिम ने हिमांशी से शादी पर अपना रिएक्शन दिया है।
आसिम का मानना है कि भले ही अभी उनका परिवार हिमांशी को एक्सेप्ट ना कर रहे हों मगर समय के साथ-साथ वे इस रिश्ते को कुबूल लेंगे। आसिम ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब मैं किसी लड़की को लेकर अपने पिता के पास गया हूं।
 
हिमांशी को लेकर आसिम रियाज ने कहा, वह बहुत ही खूबसूरत, इंटेलिजेंट और अच्छी लड़की है। मुझे वह पहले दिन से पसंद है। उसमें कोई भी ऐसी कमी नहीं है जिसकी वजह से मेरा परिवार इस रिश्ते के लिए न सके। मेरा परिवार यह बात समझ चुका है। तभी तो मैंने बाहर आते ही सबसे पहले सबकी मुलाकात हिमांशी खुराना से करवाई।
 
बता दें कि बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के बीच रोमांस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना को सभी के सामने प्रपोज किया था। हालांकि हिमांशी ने आसिम के प्रपोजल का कोई सटीक जवाब नहीं दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

9 नंबर के चक्कर में उलझे अक्षय कुमार! अब सूर्यवंशी का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़