अपने बिंदास रवैये और मुखर व्यवहार के जरिये पहचान बनाने वाले हिंदुस्तानी भाऊ ने बिग बॉस 13 के घर के साथ-साथ बाहर भी कई दिल जीते हैं।
वूट (VOOT) के अनसीन अनदेखा के नवीनतम क्लिप में उन्हें रश्मि देसाई को गुस्से को नियंत्रित करने और एक गेम खेलने के बारे में समझाने और सलाह देते हुए देखा जा सकता है।
भाऊ कहते हैं "मैं 12 साल का था तब से खोपड़ी चला के यहां पहुंचा हूं।" रश्मि द्वारा पूछताछ करने पर वह बताते हैं, ''मैं 11 साल का था तब से काम कर रहा हूं।
पहले जिमखाना में बॉलबॉय का काम किया, ट्रेन में अगरबत्ती बेचा, लेडीज बार में थाली धोया, छोटू का काम किया, लेकिन पगार (वेतन) नहीं मिलता था।
जो खाना बचते था वो थैली (पॉलीथिन बैग) में डालके घर पे लाता था। बहुत काम किया। दुनियादारी देखी है। मैं लोगों को पहचानता है। किस की औकात किधर है जानता है।''
रश्मि और शहनाज़ दोनों इस रहस्योद्घाटन से आश्चर्य में पड़ जाते हैं। रश्मि पूछ बैठती है मेरे बारे में बताओ। इस पर भाऊ कहते हैं- 'तेरे को नहीं समझा है मैं अभी तक। तेरी कसम नहीं समझा।'
इस पर रश्मि कारण पूछती है। तो भाऊ कहते हैं- 'पर एक बात है, तू दिल की साफ है, पर तेरा खेल नहीं समझ आया अभी तक।' इस पर रश्मि टोकती है- 'खेल तो है ही नहीं। सीधा चलो तो सीधा।'
इस पर हिंदुस्तानी भाऊ कहते हैं कि रश्मि की अपनी ही दुनिया है। वह जब खेलती है जब जरूरी होता है। 'तू टॉप 5 में है और गेम खेलते समय गुस्सा नहीं होना। ये समझ की मैं तेरे को गुरुमंत्र दे रहा हूं बड़ा भाई समझ के। जितना वो सामने वाला चिढ़ाएगा और तू चिढ़ कर गुस्सा नहीं होना।'
लगता है कि हिंदुस्तानी भाऊ के रूप में रश्मि को नया गुरु मिल गया है। उम्मीद है कि भाऊ की सलाह रश्मि गंभीरता से लेगी और खेल में आगे बढ़ेगी।
घर में और क्या-क्या चल रहा है ये आप वूट अनसीन अनदेखा पर देख सकते हैं।