Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'लव आजकल' के सीक्वल के बाद मधुबाला की बायोपिक बनाएंगे इम्तियाज अली, किसे मिलेगा लीड रोल?

हमें फॉलो करें 'लव आजकल' के सीक्वल के बाद मधुबाला की बायोपिक बनाएंगे इम्तियाज अली, किसे मिलेगा लीड रोल?
, बुधवार, 13 नवंबर 2019 (17:23 IST)
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला की जिंदगी को पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए। मशहूर फिल्ममेकर इम्तियाज अली मधुबाला की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। इम्तियाज अली लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार' और 'हाईवे' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्तियाज अली ने मधुबाला की बायोपिक के लिए अधिकार भी प्राप्त कर लिए हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि ये फिल्म होगी या वेब सीरीज। अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा नहीं हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक की मधुबाला के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल फिल्म में लीड रोल में नजर आ सकती हैं। हालांकि, मधुबाला की बहन मधुर ब्रिज भूषण करीना कपूर को लीड रोल में देखना चाहती हैं।
 


बता दें कि मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम था। मधुबाला ने फिल्म ‘बसंत’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री की थी। फिर उन्होंने राजकपूर के साथ फिल्म ‘नील कमल’ से लीड रोल में बॉलीवुड डेब्यू किया था।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो इम्तियाज अली फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘आजकल’ में बिजी हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘आजकल’ इम्तियाज की ही फिल्म ‘लव आजकल’ का सीक्वल है। फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Children's Day Joke : सर नहीं ससुर