Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 13 : माहिरा-पारस से भिड़े शहनाज गिल के भाई, हाथापाई की आई नौबत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 13 : माहिरा-पारस से भिड़े शहनाज गिल के भाई, हाथापाई की आई नौबत
, गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (17:26 IST)
बिग बॉस 13 के फिनाले का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है, शो में उताना ही ड्रामा देखने को मिल रहा है। सभी कंटेस्टेंट के घरवाले और दोस्तों के घर में आ जाने के बाद दिन पर दिन शो दिलचस्प होता जा रहा है।

 
हाल ही में शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसमें शहनाज गिल के भाई शहबाज का पारस और माहिरा के साथ जबरदस्त झगड़ा होते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान शहबाज ने पारस को खरी-खोटी सुनाई।
 
टास्क के दौरान माहिरा शर्मा दूसरी टीम पर भड़कते हुए कहती हैं बिग बॉस घर है हमारा, अगर यहां की एक भी चीज टूटी तो यहां से टूट कर जाओगे। माहिरा की ये बात सुन शहबाज भड़क जाते हैं। फिर शहनाज के भाई और पारस में धक्का मुक्की होती है। शहबाज पारस को माहिरा का बम्बू कहते हैं।
शहबाज की ये बात सुनकर माहिरा भड़क जाती हैं। इसके बाद माहिरा बोलती हैं तो क्या शहनाज भी सिद्धार्थ की बम्बू है? बात करने की तमीज नहीं है। बदतमीज। घर में झगड़ा काफी बढ़ जाता है। शहबाज, पारस से कहते हुए नजर आते हैं, 'लड़कियों से पैसे खाता है।' वहीं पारस शहबाज को 'बच्‍चा' कहते हुए नजर आते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूषण कुमार के साथ मिलकर 'एक विलेन 2' को प्रोड्यूस करेंगी एकता कपूर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म