Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 13 : सलमान खान ने ली माहिरा की क्लास, कहा जब तुम पैदा हुई थी तो क्या तुम्हारी मां 12 साल की थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 13 : सलमान खान ने ली माहिरा की क्लास, कहा जब तुम पैदा हुई थी तो क्या तुम्हारी मां 12 साल की थी
, सोमवार, 18 नवंबर 2019 (11:47 IST)
बिग बॉस 13 के प्रतियोगियों की यह खासियत है कि झगड़े में बोली गई बात वे भूल जाते हैं और सलमान के सामने यह जानते हुए भी मुकर जाते हैं कि घर में डेढ़ सौ से ज्यादा कैमरे लगे हैं जो उनकी हर हरकत को कैद कर रहे हैं। 
माहिरा ने इससे इंकार कर दिया कि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को 'बुड्ढा' कहा, जबकि यह बात उन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार कही। साथ ही यह भी कहा कि उनकी मां उम्र में तो सिद्धार्थ से भी 4 साल छोटी हैं। 
 
वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस बात पर माहिरा की क्लास ले डाली। सलमान ने कहा कि सिद्धार्थ की उम्र 38 साल हैं और उन्हें तुम बुड्ढा-बुड्ढा कह रही हो। इस हिसाब से तो उम तुम्हारे परदादा हुए। 
 
सलमान ने माहिरा से कहा कि तुम कहती हो कि तुम्हारी मां सिद्धार्थ से 4 साल छोटी हैं। सिद्धार्थ ठहरे 38 के, तुम्हारी मां की उम्र हुई 34 वर्ष, माहिरा की उम्र है 22 वर्ष, उस हिसाब से तो माहिरा का जब जन्म हुआ तब उनकी मां की उम्र 12 साल थी। 
 
सलमान के इस गणित से माहिरा चकरा गईं और कहने लगी कि ऐसा नहीं था। मैं जब पैदा हुई थीं तब मेरी मां 16 वर्ष की थी। किसी तरह से माहिरा अपनी गर्दन छुड़ाते नजर आईं, लेकिन सलमान ने वो डोज़ तो दे ही डाला जिसे वे तैयार कर लाए थे। 
 
गौरतलब है कि माहिरा और सिद्धार्थ शुक्ला में बिलकुल भी नहीं बनती है। आए दिन वे लड़ते रहते हैं। लेकिन माहिरा ने हाल ही में कहा है कि अब सिद्धार्थ का व्यवहार सुधर रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज