'बिग बॉस 13' का 'वीकेंड का वॉर' इस बार चर्चा का विषय बन गया है। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास ली और सिद्धार्थ शुक्ला और उनके बर्ताव का बचाव किया और उनको अपनी आक्रामकता पर लगाम लगाने की सलाह दी।
सलमान खान का सिद्धार्थ शुक्ला के एग्रेशन पर उनका बचाव करने को लेकर सोशल मीडिया काफी बंटा हुआ दिखाई दिया। इस एपिसोड के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स सलमान खान के खिलाफ बोलते हुए दिखाई दे रहे है। इसके साथ ही ट्विटर पर #biasedhostsalmankhan भी ट्रेंड करने लगा।
ट्विटर पर अपनी राय देते हुए यूजर बोलते हुए दिखाई दिए कि सलमान खान ने पक्षपात किया है और उनके शो का बायकॉट करना चाहिए। इसके अलावा बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने भी ट्वीट कर अपनी राय रखी है। जिसमें उन्होंने यह महसूस किया कि सिद्धार्थ की आक्रामकता को शो पर उचित ठहराया गया है हालांकि, उन्होंने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया।
गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं हैरान हूं। मैं जरुर इस समय कोई दूसरा बिग बॉस देख रही हूं। एग्रेशन को हर तरह से सही साबित किया जा रहा है।‘ इस ट्वीट से ये जरुर साबित होता है कि वो सलमान खान के बारे में बोल रही है।
वहीं गौहर ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिग बॉस के घर में हिंदुस्तानी भाऊ उन्हें काफी पसंद है। एंटरटेनर के साथ वो काफी समझदार भी हैं। पारस ही सिर्फ ऐसा है जो गेम खेल रहा है। जो बिना किसी कारण के नहीं लड़ता। मुझे खेसारी लाल जी भी पसंद हैं।'
बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने वाले राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला शो से बाहर हो गए हैं। पिछले हफ्ते ही तहसीन शो का हिस्सा बने थे।