Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bigg Boss 14 : इस वजह से अर्शी खान पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- तेरी लाश का कफन मिलेगा

हमें फॉलो करें Bigg Boss 14 : इस वजह से अर्शी खान पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- तेरी लाश का कफन मिलेगा
, गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (14:15 IST)
'बिग बॉस 14' के घर में राखी सावंत मनोरंजन का तड़का लगाए हुए हैं। राखी हर किसी से भिड़ती नजर आती हैं। अर्शी खान और राखी सावंत के बीच काफी बहस होती रहती है। बुधवार के एपिसोड में दोनों के बीच तनातनी देखने को मिली। राखी अर्शी को काफी सुनाती हैं। अर्शी भी पलटवार करती हैं।

 
दरअसल, राखी ने अर्शी को बाथरूम क्लीन करने को कहा, लेकिन अर्शी सफाई करने के लिए एक शर्त रखती हैं। अर्शी कहती हैं कि मैं तभी सफाई करूंगी जब आप मुझे बिग बॉस के मॉल से कुछ गिफ्ट देंगी। इसके जवाब में राखी कहती हैं, तेरी लाश का कफन मिलेगा।
 
राखी की बात सुनकर अर्शी कहती हैं कि अगर मेरे परिवार ने ये सुन लिया तो वो यहीं आकर राखी को थप्पड़ मार देंगे। यहां तक कि अली गोनी भी राखी को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से मना करते हैं। इसके बाद अर्शी, बिग बॉस से अपील करती हैं कि राखी के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
 
जब मामला बढ़ जाता है तब राखी बताती हैं कि कुछ दिनों पहले अर्शी ने कहा था, 'हार्ट अटैक आके तू मर जाए, तेरी कब्र खोद रखी है।' लेकिन तब तो किसी को दिक्कत नहीं हुई। किसी ने कुछ भी नहीं बोला। वो लगातार अर्शी को बाथरूम साफ करने के लिए कहती हैं। लेकिन अर्शी मना कर देती हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बिग बॉस 14' के घर से बाहर आने के बाद दोस्तों संग डिनर पर पहुंचीं जैस्मिन भसीन, तस्वीरें वायरल