Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खेसारी लाल यादव की कार को बस ने मारी टक्कर, एक्टर ने ड्राइवर को सड़क पर घसीटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें खेसारी लाल यादव की कार को बस ने मारी टक्कर, एक्टर ने ड्राइवर को सड़क पर घसीटा
, गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (12:41 IST)
भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव का गुस्सा मुंबई की सड़क पर देखने को मिला। खेसारी लाल इतने आग बबूला हो गए कि उन्होंने बस के स्टाफ के साथ न सिर्फ बदतमीजी की बल्कि उसे घसीटने भी लगे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 
दरअसल मुंबई में खेसारी लाल यादव की एसयूवी हादसे का शिकार हो गई। उनकी कार को एक बस ने टक्कर मार दी। इस घटना में उन्हें चोट तो नहीं लगी लेकिन उनकी गाड़ी को नुकसान हो गया। इस बात से खेसारी काफी नाराज हो गए और उन्होंने बस ड्राइवर पर अपना गुस्सा उतार दिया।
 
वायरल हो रहे वीडियो में खेसारी लाल और बस के ड्राइवर के बीच बहस होती नजर आ रही है। इस दौरान एक महिला यात्री खेसारी की गलती बता रही है। ड्राइवर से बात करते हुए खेसारी को गुस्सा आ जाता है और वे ड्राइवर को कई बार धक्का देकर अपनी टूटी गाड़ी के पास ले जाते हैं।

 
हालांकि ये वीडियो मुंबई के किस इलाके का है, इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है। वहीं इस पूरी घटना पर खेसारी लाल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
 
बता दें कि खेसारी लाल ने बीते दिनों किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अभिनेत्री कंगना रनौट पर निशाना साधा था। खेसारी लाल यादव ने ट्वीट कर लिखा था, 'ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली...अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरूरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान। बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौट की वजह से नीतू चंद्रा के हाथ से गई 6 फिल्में, एक्ट्रेस बोलीं- ये सफर बहुत मुश्किलों भरा रहा